गैंगरेप के बाद सिगरेट से जलाने लगे महिला का प्राइवेट पार्ट, ग्राम विकास अधिकारी समेत चार आरोपी शामिल

0
128
गैंगरेप के बाद सिगरेट से जलाने लगे महिला का प्राइवेट पार्ट

गैंगरेप के बाद सिगरेट से जलाने लगे महिला का प्राइवेट पार्ट : जौनपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. ग्राम विकास अधिकारी समेत चार आरोपियों ने एक महिला के साथ गैंगरेप किया. आरोप है कि दरिंदों ने महिला के प्राइवेट पार्ट को जलती हुई सिगरेट से जलाने की कोशिश की. घटना के बाद पीड़िता पुलिस से शिकायत करने के लिए चक्कर लगाती रही, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज करने के बजाय थाने के अंदर पीड़िता को आरोपियों से एक लाख 50 हजार में जबरन सुलहनामा लिखाकर मामले को दबाने की कोशिश की. हालांकि जब पीड़िता ने जौनपुर के पुलिस अधीक्षक से शिकायत की तो एसपी ने फटकार लगाई और शाहगंज कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया.

 

इसे भी पढ़े :-दोस्तों ने प्लानिंग बनाकर बारी-बारी से किया दुष्कर्म, नाबालिग ने गैंगरेप के बाद घर पर लगाई फांसी 

 

गैंगरेप के बाद सिगरेट से जलाने लगे महिला का प्राइवेट पार्ट : दरअसल पूरी घटना शाहगंज कोतवाली क्षेत्र की है. पीड़िता का आरोप है कि उसके घर के सामने खुटहन के इमामपुर निवासी आरोपी प्रदीप सोनी की आभूषण की दुकान है. पीड़िता का पति नशेड़ी था. आरोपी के साथ घर पर मीट और शराब की पार्टी होती थी. आरोपी ने उसके पति की तबीयत खराब होने और अक्सर घर आने जाने का फायदा उठाया और प्रेमजाल में फंसाया. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी आभूषण व्यवसायी ने विश्वास में लेकर उसका मकान और जमीन दोनों अपने और अपने भाई के नाम करा ली. पति की मौत के बाद आरोपी आभूषण व्यवसायी ने पीड़िता से शादी भी कर ली, लेकिन प्रॉपर्टी हथियाने के बाद आरोपी ने महिला को धोखा देते हुए दूसरी शादी कर ली.

 

इसे भी पढ़े :-मजदूर महिला के साथ गैंगरेप, 5 लोगों ने दिया घटना को अंजाम, सभी गिरफ्तार

 

प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से जलाया

गैंगरेप के बाद सिगरेट से जलाने लगे महिला का प्राइवेट पार्ट : पीड़िता का आरोप है कि घटना के वक्त वह अकेले घर के अंदर सो रही थी. आरोपी आभूषण व्यवसायी ने चार लोगों के साथ उसके घर में घुसकर अंदर से दरवाजा बंद करके जबरन सामूहिक दुष्कर्म किया. पास में रखी धारदार कैंची से पीड़िता को डराते हुए आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी. इतना ही नहीं इस दौरान महिला के प्राइवेट पार्ट को जलती हुई सिगरेट से जलाने की कोशिश भी की. पीड़िता ने बताया कि उसे घर खाली करने और किसी से कुछ भी न बताने की धमकी दी गई. गैंगरेप के बाद बेसुध हालत में पड़ी पीड़िता को जब होश आया तो वह आरोपियों के डर से मायके चली गई. मायके वालों से आपबीती बताने के बाद उसने पुलिस से शिकायत करने का फैसला लिया.

 

 

इसे भी पढ़े :-जीजा निकला बेरहम, 2 दोस्तों के साथ साली का किया गैंगरेप, हत्या कर जलाया शव

 

गैंगरेप के बाद सिगरेट से जलाने लगे महिला का प्राइवेट पार्ट : पीड़िता का आरोप है कि उसने अपने साथ हुए जघन्य अपराध की शाहगंज कोतवाली में जाकर शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने केस नहीं दर्ज किया. आरोपियों को जब इस बात की जानकारी हुई तो आरोपी प्रदीप और प्रमोद अपनी बहन लक्ष्मी को लेकर पीड़िता के घर पहुंचे. आरोपियों ने पीड़िता के घर के अंदर रखा कीमती सामान निकालकर पीड़िता और उसके नाबालिग बच्चे को घर से बाहर करके ताला लगा दिया. आरोपी ने पीड़िता से धोखा करके दूसरी शादी कर ली. आरोप है कि दूसरी पत्नी भी फोन पर पीड़िता को गाली देते हुए धमकी देती है. आरोपी से पीड़िता ने 30 हजार रुपये उधार लिए थे, जिसका ब्याज लगाकर आरोपी अब 22 लाख रुपये मांग रहा है. बेघर होने के बाद पीड़िता परेशान हो गई है.

 

जबरन सुलह कराने का आरोप

गैंगरेप के बाद सिगरेट से जलाने लगे महिला का प्राइवेट पार्ट : पीड़िता ने ये भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने अपनी बहन के साथ जाकर पीड़िता और उसके नाबालिग बच्चों को घर से जबरन बाहर निकालने के बाद मकान में ताला लगा दिया. इस मामले में पीड़िता जब पुलिस से शिकायत की तो उसकी शिकायत पर शाहगंज कोतवाली पुलिस कार्रवाई करने के बजाय आरोपियों के साथ मिलकर उसे ही परेशान करने लगी. कोतवाली परिसर जबरदस्ती अंगूठा लगवाकर सुलहनामा लिखवा दिया गया. सुलहनामा कराने में सुजीत वर्मा नाम का युवक खुद को पुलिस अधीक्षक का करीबी बताकर पुलिसकर्मियों के सामने दबाव बना रहा था.

 

इसे भी पढ़े :-रिटायर्ड नर्स के साथ गैंगरेप, शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर बेरहमी से की हत्या, गाडा नदी में

 

उसने पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के साथ खुद की फोटो फोन में दिखाकर, सुलह न करने पर पीड़िता और उसकी मानसिक रूप से बीमार सास को फर्जी केस दर्ज कराकर जेल भिजवाने की धमकी भी दी. पुलिस के सामने हुए इस जबरन सुलहनामे के बाद आरोपी से पुलिस ने पीड़िता के खाते में एक लाख पचास हजार रुपये डलवा कर मामले की इतिश्री कर ली. इतना ही नहीं पुलिस ने कोतवाली परिसर में ही सुलहनामा लिखवाने के बाद बाकायदा फोटो सेशन भी कराया.

एसपी की फटकार के बाद केस दर्ज

गैंगरेप के बाद सिगरेट से जलाने लगे महिला का प्राइवेट पार्ट : पीड़िता ने अपने साथ हुई घटना के बाद थाने में जबरन सुलहनामा कराने की शिकायत जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ से की. सुलहनामे में शाहगंज पुलिस और एसपी के नाम पर धौंस जमाने वाले सुजीत वर्मा की फोटो दिखाते हुए पीड़िता ने एसपी से आपबीती बताई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने शाहगंज कोतवाली प्रभारी को जमकर फटकार लगाते हुए तत्काल पीड़िता की तहरीर के आधार पर केस दर्ज करने का निर्देश दिया.

एसपी के हस्तक्षेप के बाद शाहगंज कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी आभूषण व्यवसायी प्रदीप सोनी, उसके भाई ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद सोनी, बहन लक्ष्मी और एक अज्ञात के खिलाफ BNS की धारा 70(1), 333, 351(3), 318(4), 352, 305(A), 127(2) के अंतर्गत केस दर्ज करते हुए पीड़िता को मेडिकल मुआयना के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

 

पिकअप ने बाइक सवार को मारी ठोकर, युवक की मौके पर ही मौत