JJohar36garh News|छत्तीसगढ़ के कोरबा में रूह काप जाने वाली घटना सामने आ रही है, जहां पिता के सामने ही किशोरी के साथ दरिंदगी करने के बाद लाठी और पत्थर से वार किया| जिसके बाद पिता और 4 साल की बच्ची की भी बेरहमी से हत्या कर दी गई| पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को हिरासत में लिया है|
मिली जानकारी के अनुसार कोरबा के लेमरू में पहाड़ी कोरबा जनजाति केे युवती के साथ पापियों ने शुक्रवार की जो कुछ किया उसे सुनकर आप भी कांप उठेंगे। 16 साल की किशोरी बाला अपनी 4 साल की मासूम बच्ची और पिता के साथ घर लौटने के दौरान हैवानों के चुंगल में फंस गयी।
पुलिस सूत्रों की मानें तो बाप और मासूम बेटी के सामने ही हैवानों ने पहले तो आदिवासी बिटिया की अस्मत लूटी और फिर लाठी और पत्थर से उसे कुचल दिया। हैवानों के चंगुल में घंटों तड़पती रही किशोरी ने हर दर्द सहकर भी हार नहीं मानी…..मरा जान उसे चट्टानों में दफना दिया, तो भी मौत से लड़ती रही…..लेकिन 96 घंटे तक मौत से संघर्ष करने के बाद आखिरकार आज आदिवासी बाला मौत हो गयी।
दरअसल लेमरू के जंगल में पुलिस को आज लाश मिलने की शिकायत मिली थी। पुलिस सूचना के बाद जब तत्काल मौके पर पहुंची तो वहां एक 55 साल के व्यक्ति की लाश पड़ी मिली। उस व्यक्ति की लाश के ही कुछ दूरी पर चार साल की उसकी नतिनी का भी शव पड़ा था। शव को जब ले जाया जा रहा था, तभी पुलिस को कराहने की भी आवाज सुनायी पड़ी, जिसके बाद पुलिस ने जब आसपास खोजबीन की, तो युवती भी बुरी हालत में मिली। अस्त-व्यस्त हालत और बुरी तरह से जख्मी होने के बाद भी लड़की की सांसे चल रही थी।