Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिले की राधा स्वः सहायता समहू खपरी द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालकों ने गांव के हितग्राहियों को ही नहीं बल्कि स्कूल के बच्चों को भी नहीं छोड़ा| इस बात का पता तब चला जब शिक्षक बच्चों के लिए सूखा पैकेट तैयार कर रहे थे तब उन्हें 1-2 नहीं 51 किलो कम मिले थे | गुरुवार की शिकायत के बाद जाँच पर पहुंचे खाद्य विभाग और नापतौल की टीम गांव पहुंची| दोनों विभाग के अधिकारीयों ने जांच में शिकायत को सही पाया और जमकर फटकार लगाई, जिस पर संचालिका ने कम पाए गए राशन की भरपाई करने की बात कही | जांच के दौरान यह भी पता चला की राशन को अधिक दामों पर भी बेचा जाता था | जिस पर संचालिका अपना पल्ला झड़ते नज़र आई और वितरण करने वालों पर कर्मचारी दोष मड दिया |
शुक्रवार को खाद्य अधिकारी पामगढ़ सुश्री ज्योति मिश्रा और निरीक्षक विधिक माप विज्ञान कृष्ण कुमार साहू शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर जांच करने पहुंचे | अधिकारियों ने गुरुवार को वितरण किए गए जब्त चांवल की जाँच की, जिसे पंचायत भवन में रखा गया था | अधिकारीयों ने जाँच में चांवल को कम पाया गया, इसके बाद दुकान की भी इलेक्ट्रानिक तराजू की जांच की गई, जो की सही पायी गई | इसी दौरान गांव के स्कूल के प्रधानपाठक ने जांच अधिकारी को बताया की शासन द्वारा स्कूली बच्चों को भोजन की जगह सूखा राशन दिया जाना है उसमें भी विक्रेताओं के द्वारा 51 किलो चावल कम दिया गया जिसकी सूचना प्रधानपाठक के द्वारा खाद्य अधिकारी से शिकायत किया गया है। बहरहाल जाँच अधिकारीयों ने इस पूरे मामले की जांच कर पंचनामा रिपोर्ट तैयार किया गया है जिसे उच्च अधिकारियों को सौंपने के बाद कार्यवाही करने की आश्वासन ग्रामीणों को दिया गया।
17 की जगह 20 रुपए प्रति किलो लिए शक़्कर
जाँच के दौरान 2 हितग्राहियों ने बताया की शासन के द्वारा 17 रुपए प्रति किलो की दर से शक़्कर को दिया जाता है, लेकिन इनके द्वारा 20 रूपए प्रति किलो के हिसाब से पैसे लिए गए है |
विधिक माप विज्ञान अधिकारी ने क्या कहा
इस बीच निरीक्षक विधिक माप विज्ञान कृष्ण कुमार साहू के द्वारा मौके पर पहुँचकर जांच कर पंचनामा बनाया गया और कहा कि किसी संविदा से कम तौलकर देना विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 के धारा 24/33 का उल्लंघन करना है।
खाद्य अधिकारी ने क्या कहा
खाद्य अधिकारी पामगढ़ सुश्री ज्योति मिश्रा ने बताया कि सरपंच के द्वारा शिकायत की जांच की, जिसमें राशन विक्रेता के अध्यक्ष लीलावती को फटकार लगाई साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह से राशन वितरण करने में लापरवाही बर्दाश्त नही करने की हिदायत दी |
संचालिका ने क्या कहा
राशन विक्रेता के अध्यक्ष लीलावती ने खाद्य अधिकारी के सामने शिकायत को स्वीकारते हुए कहा कि जिनको जिनको चावल कम मिला है उन सभी की पूर्ति की जाएगी ।