किचन में फूटा गैस सिलिंडर, जिन्दा जला होमगार्ड,  पड़ोस के 9 लोग भी झुलसे 

मेरठ में रविवार सुबह 4 बजे एक मकान में रखे गैस सिलिंडर (Meerut Cylinder Blast) में लीकेज के कारण तेज धमाके से आग लग गई। आग इतनी तेज फैली कि घर के अंदर सो रहे होमगार्ड की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं उसे बचाने पहुंचे पड़ोस के 9 लोग भी झुलस गए जिन्हें नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया।

घटना मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के जयदेवी नगर की है। यहां शिव मंदिर के पीछे एक होमगार्ड का घर था। घर में रखे गैस सिलेंडर से रातभर गैस लीक होती रही और होमगार्ड को पता तक नहीं चला। सर्दी के कारण घर के सभी खिड़की दरवाजे भी बंद थे और घर के अंदर गैस का चैंबर बन चुका था। सुबह 4 बजे अचानक लीक हुई गैस ने आग पकड़ ली। आग पूरे घर में इतनी तेजी से फैली की सो रहे होमगार्ड को बचने तक का मौका नहीं मिला और सिलेंडर फटने से उसकी जिंदा जलकर मौत हो गई। तेज धमाके के आवाज सुनकर बचाने पहुंचे पड़ोस के 9 लोग भी आग की चपेट में आकर झुलस गए जिन्हे नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है ।

See also  उत्तराखंड: दरकती पहाड़ी ने हाईवे पर रोकी वाहनों की रफ्तार, दो दिनों से मार्ग बंद; NH के पास भूस्खलन जारी

सुबह चार बजे जैसे ही तेज धमाका हुआ अपने घरों में सो रहे आसपास के लोग पहले तो कुछ समझे नहीं। जब घर के बाहर आकर देखा तो होमगार्ड के मकान में आग लगी हुई थी और सभी उसे बचाने के लिए दौड़ पड़े। लेकिन तब तक आग काफी फैल चुकी थी। होमगार्ड सोते-सोते ही जल चुका था। वहीं बचाने पहुंचे 9 पड़ोसी भी झुलसे हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा। पड़ोसियों ने बताया कि होमगार्ड घर में अकेला था और परिवार के सदस्य किसी रिश्तेदारी में बाहर गए हुए थे।