Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिला पामगढ़ तहसीलदार ने गुरुवार को मुड़पार (ब) और सिल्ली में गौठान भूमि का निरीक्षण किया, इस दौरान दोनों गांव में गौठान की भूमि पर अवैध कब्ज़ा करने वालों को तत्काल खाली करने के निर्देश दिए |
मिली जानकारी के अनुसार पामगढ़ तहसीलदार श्रीमती जे पी पंथे को गौठान की भूमि की शिकायत मिली थी | जिस पर उन्होंने गुरुवार की सुबह ग्राम पंचायत मुड़ापार (ब) और ग्राम पंचायत सिल्ली का निरीक्षण किया, जिसमें गौठान की जमीन तत्काल खाली करने के निर्देश दिए | जिस पर कब्जाधारीयो द्वारा जमीन खाली किया गया | इस मौके पर जनपद पंचायत सीईओ, पटवारी सहित मौके उपस्थित थे ।