Video : गांव को शराबमुक्त रखने महिलाओं की निगेबाजी, पकड़ा भारी मात्रा में शराब बनाने वाला महुआ

Johar36garh News|जांजगीर जिला अकलतरा के ग्राम पंचायत बाना में महिलाओं ने छापा मार कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में शराब बनाने वाला महुआ बरामद किया है |  जो 19 बड़े-बड़े डिब्बे में भरा हुआ था | गांव की महिलाएं लगातार छः महीने से शराब को लेकर छापा मार कार्यवाही कर रही है |

मिली जानकारी के अनुसार अकलतरा ब्लॉक के गांव बाना की महिलाये ये महिलाओ को बहुत पहले से ही महुवा शराब बनाने वालों के लिए शिकायत आया था|  तभी से गांव की सभी महिलाये लगातार गस्त करती आ रही थी|  शाम को अलग सुबह अलग करीब छः महीना गुजर गया, लेकिन कुछ नहीं मिला पर भी हार नहीं मानी और आज सबसे बड़े सफलता हासिल की शराब बनाने वाले जकीरा को करीब 19 डिब्बा मे कच्ची महुवा डाले हवे थे|  इनको सूचना मिली की गांव मे ही जंगल मे ये सब को छुपा कर रखा है तो सुबह सात बजे से जंगल की छापा मारी की और अच्छा सफलता मिली सभी को पंचायत मे जब्त किया गया|गांव की मुख्या सरपंच श्रीमति रामकुमारी कँवर ने बताया की हमें बहुत खुशी है की आज हमें सफलता मिली है इतने दिनों के बाद और आगे प्रयास रहेगा की इसी तरह से कार्यवाही हम अपने पंचायत स्तर पर करे ताकि गांव की व्यवस्था बने रहे इनके द्वारा बार बार गांव मे रैली निकली का रही है और आगे भी ये प्रयास करेगा की गांव शराब मुक्त रहे|

See also  जांजगीर जिला में सार्वजनिक कार्यक्रमों पर लगा प्रतिबंध, राजस्व और पुलिस अधिकारियों को सतत निगरानी करने के निर्देश