Johar36garh News|जांजगीर जिला अकलतरा के ग्राम पंचायत बाना में महिलाओं ने छापा मार कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में शराब बनाने वाला महुआ बरामद किया है | जो 19 बड़े-बड़े डिब्बे में भरा हुआ था | गांव की महिलाएं लगातार छः महीने से शराब को लेकर छापा मार कार्यवाही कर रही है |
गांव की मुख्या सरपंच श्रीमति रामकुमारी कँवर ने बताया की हमें बहुत खुशी है की आज हमें सफलता मिली है इतने दिनों के बाद और आगे प्रयास रहेगा की इसी तरह से कार्यवाही हम अपने पंचायत स्तर पर करे ताकि गांव की व्यवस्था बने रहे इनके द्वारा बार बार गांव मे रैली निकली का रही है और आगे भी ये प्रयास करेगा की गांव शराब मुक्त रहे|