JJohar36garh News|जांजगीर जिला ब्लॉक अकलतरा के ग्राम पंचायत रसेड़ा में आज सुबह तड़के साढ़े चार बजे के करीब एक 5 फ़ीट लम्बा मगरमच्छ को घूमते हुए ग्रामीणों ने देखा| इतने बड़े मगरमच्छ को देख ग्रामीण दहशत में आ गए| खबर गांव में आग की तरह फ़ैल गई| गांव के कुछ युवाओं ने हिम्मत कर उसे रस्सी से बांधा और गांव के अटल चौक में सुरक्षित रख दिया गया| जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की साँस ली | सूचना पर पहुंचे क्रोकोडाइल पार्क कोटमी सोनार के अधिकारी व कर्मचारियों ने मगरमच्छ को लेकर पार्क में छोड़ दिए |
ग्राम अर्जुनी के कुछ युवा रोजाना की तरह आज सुबह 4 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले थे इसी दौरान पांच फीट का बड़ा सा मगरमच्छ को घूमते हुए सड़क पर देखा गया। जिसे देखकर ग्रामीण हक्काबक्का रह गए | मगरमच्छ इधर-उधर भाग रहा था | इस बीच ग्राम रसेड़ा के स्थानीय ग्रामीणों के मदद से अर्जुनी के युवाओ ने मगरमच्छ को सूझ बूझ के साथ पकड़कर रस्सी में बांध कर अटल चौक पर रखा गया है। तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की साँस ली| मगरमच्छ पकड़ने की सूचना गांव पर लगी कि सुबह से ही गांव के अटल चौक पर ग्रामीणों बड़ी संख्या में देखने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा| सूचना पर पहुंचे क्रोकोडाइल पार्क कोटमी सोनार के अधिकारी व कर्मचारियों ने मगरमच्छ को लेकर पार्क में छोड़ दिए | मगरमच्छ को पकड़ने में अमन सिंह टंडन, हर्ष ओग्रे, आशीष बघेल, बल्ला ओगरे, मनोज कुमार निर्मलकर, बसंत यादव, भुवनेसवर निर्मलकर, अर्जुन निर्मलकर के सहयोग से सुरक्षित अटल चौक पर बांधा गया |
क्रोकोडाइल पार्क कोटमी सोनार के अधिकारी संतोष यादव ने बताया की 5 फ़ीट लम्बा मादा मगरमच्छ है, जिसे ग्रामणों ने पकड़ा था उसे सुरक्षित पार्क में छोड़ दिया है| ये मगरमच्छ पार्क का नहीं है क्योंकि पार्क से एक बच्चा भी बाहर नहीं निकल सकता है | पास ही में एक कर्रा नाला बांध है जहां पर भी कुछ मगरमच्छ होने की सूचना मिली है, संभवता यह मगरमच्छ वही से आया हो |