गायों की मौत की घटना दुर्भाग्यजनक, सरपंच, सचिव, जनपद सदस्य के खिलाफ होगी FIR : सीएम भूपेश बघेल

Johar36garh (Web Desk)|तखतपुर में गायों की मौत मामले पर सीएम भूपेश बघेल का बयान सामने आया है। सीएम भूपेश बघेल घटना को दुर्भाग्यजनक बताया है ।तखतपुर में गायों की मौत मामले में कलेक्टर को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी शासनकाल में अनुदान प्राप्त गौशाला में गायों की मौत होती थी।

 

बिलासपुर के तखतपुर में हुए 50 गायों की मौत मामले में प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने सरपंच, सचिव, जनपद सदस्य के खिलाफ FIR दर्ज करने की बात कही हैं। मंत्री ने कलेक्टर को निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है यहां पुराने पंचायत भवन में करीब 100 गायों को एक साथ रखा गया था। भवन में एक साथ इतने सारे गायों को रखने के कारण दमघुटने से 50 गायों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है।बताया जा रहा है गायों के लिए खाने-पीने के साथ हवा की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी। इसके चलते गायों की मौत होना बताई जा रही है। बहरहाल इस मामले में अब केस दर्ज कर आरोपी पाए जाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

See also  छत्तीसगढ़ में पति ले आया दूसरी पत्नी, विरोध करने पर दोनों ने पहली पत्नी की कर दी पिटाई, छीन ली मंगलसूत्र

 

https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/bilaspur-me-50-gavo-ki-mout/