गाजियाबाद में छत्तीसगढ़ की शराब पकड़ाई,  एक ट्रक में 101 पेटियां बरामद, यूपी पुलिस के सिपाही समेत छह लोगों को गिरफ्तार

Johar36garh (Web Desk)| गाजियाबाद पुलिस ने लॉकडाउन में शराब की बड़ी खेप के साथ यूपी पुलिस के सिपाही समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कवि नगर थाना क्षेत्र से 3 गाड़ियों में बैठे इन 6 लोगों के साथ शराब से भरा एक ट्रक भी बरामद किया है इसमें छत्तीसगढ़ मार्का शराब की 101 पेटियां रखी हुई थीं।

कविनगर थाना प्रभारी मोहम्मद असलम ने बताया कि नेहरू नगर निवासी राजकुमार, विजय नगर निवासी नरेंद्र यादव, वमेटा निवासी सतीश यादव, सिहानी गेट निवासी मंजीत और साहिबाबाद निवासी आकाश वर्मा व रोहित बैंसला को गिरफ्तार किया गया है। रोहित बैंसला यूपी पुलिस में सिपाही है और फिलहाल मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन में तैनात है।

रोहित के पिता यशपाल बैंसला भी दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड दारोगा है। पुलिस के मुताबिक, रोहित शराब माफियाओं से सांठगांठ कर उन्हें संरक्षण प्रदान करता है। लॉकडाउन के दौरान वह शराब की खेप पहुंचाने और पुलिस से बचने के लिए खुद वर्दी पहन कर गाड़ी के साथ चलता था।

गाजियाबाद पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब की एक बड़ी खेप कविनगर क्षेत्र में सप्लाई के लिए आ रही है। इस सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बैरिकेड लगाकर वाहनों की जांच शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस ने कवि नगर औद्योगिक क्षेत्र में छह लोगों को गिरफ्तार कर शराब तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया। इस गिरोह के चार लोग अभी भी फरार बताए जा रहे हैं।

Join WhatsApp

Join Now