Johar36garh (Web Desk)| कोरोना वायरस को लेकर ताजा अपडेट सामने आई है. रायपुर स्थित गुढ़ियारी का 24 वर्ष युवक निकला कोरोना पॉजिटिव युवक गे जगत से तलूक रखता था. इस बीच उसने 34 लोगो से संपर्क बनाया था |
युवक ने बताया ग्रैंडर नामक एप्प से उसने 34 लोगो से मिल चुका था| देर रात तबियत बिगड़ने पर एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया| जहाँ उसका रिपोर्ट कोरोना पोसिटिव निकला| रायपुर समेत भिलाई के 34 लोग युवक के सम्पर्क में आये थे| सभी की तलाश जारी। बता दें कि आज रायपुर में 4 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.