Johar36garh (Web Desk)| गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के छात्रों ने मानव संसाधन मंत्रालय एवं विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों को जनरल प्रमोशन देने का निर्णय लिया हैं। जिस पर जिव विज्ञान संकाय के छात्र प्रतिनिधि वीरप्रताप सिंह, घनेंद्र बंजारे, आशुतोष नायक तथा गोपाल पटेल ने गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के छात्रों ने मानव संसाधन मंत्रालय एवं विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रति आभार जताया है|
छत्तीसगढ़ के एकमात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर के जिव विज्ञान संकाय के छात्र प्रतिनिधि वीरप्रताप सिंह, घनेंद्र बंजारे, आशुतोष नायक तथा गोपाल पटेल ने कोरोना महामारी को देखते हुए छात्रों की भलाई के लिए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय को पत्र लिखा था, उसी पत्र के आधार पर गुरु घासीदास विश्वविद्यालय ने छात्रों को जनरल प्रमोशन देने का निर्णय लिया हैं।
जिसमे छात्रों ने मांग किए थे, यूजीसी द्वारा जारी शैक्षणिक कैलेण्डर सत्र 2019-20 के तहत मुख्य परीक्षाओं के लिए तय समय सीमा भी निकला जा रहा है, और यह स्थिति कब तक सामान्य होगी यह कह पाना भी कठिन प्रतीत हो रहा हैं, इन परिस्थितियों में विश्वविद्यालय में अध्ययनरत हजारों छात्र-छात्राओं को अपने शिक्षणिक भविष्य को लेकर चिंतायें बढ़ती जा रही है।
अतः उन्होंने इस परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के शैक्षणिक भविष्य को सुरक्षित करने के लिए निम्नांकित तीन बिंदुओं में मांग किए थे।
परीक्षाएं सिर्फ स्नातक एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के लिए आयोजित हो
स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के सभी छात्र-छात्राओं को जनरल प्रमोशन के द्वारा अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाये
उपरोक्त प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं को जनरल प्रमोशन में दिए गए अंको का आधार उनके द्वारा पूर्व में दी गई मुख्य परीक्षा हो|
जिसपर गुरु घासीदास विश्वविद्यालय द्वारा कल पत्र जारी करते हुए कहा गया की स्नातक एवं स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा होगी तथा शेष सभी वर्ष के छात्रो को जनरल प्रमोशन दिया जायेगा, जिसमे उनके अंको आधार 50% पूर्व में दी गई मुख्य परीक्षा तथा 50% प्रथम आंतरिक मूल्यांकन का होगा।
अतः यह निर्णय से विश्वविद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्र- छात्राओं ने यूजीसी व विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया हैं।