घनी और लंबी पलकों के लिए घर पर तैयार करें होममेड सीरम

0
951

Johar36garh (Web Desk)|आंखों की पलके झड़ने की वजह से आंखों की खूबसूरती कम हो जाती है। ऐसे में आपको कहीं भी पार्टी नें आर्टिफिशियल पलकों का इस्तेमाल करना होगा। अगर आप चाहती हैं कि आपके आंखों की पलके घनी दिखे, तो आप होममेड सीरम का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस सीरम से आपकी आंखों की पलके घनी और खूबसूरत हो जाएगी।

आंखों की खूबसूरती, चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने में चार चांद लगा देती है। बड़ी-बड़ी आंखों के साथ अगर काली और घली पलकें, हो तो लड़कियां बेहद ही खूबसूरत नजर आती हैं। अपनी आंखों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए लड़कियां अपनी पलकों में मस्कारा लगाती हैं। लेकिन पता दें कि मस्करा भले ही आपके आंखों की खूबसूरती को कुछ पल के लिए  बढ़ा दे, लेकिन इसका इस्तेमाल अधिक करने से आंखों की पलकें झड़ने लगती हैं। आंखों की पलके झड़ने की वजह से आंखों की खूबसूरती कम हो जाती है। ऐसे में आपको कहीं भी पार्टी नें आर्टिफिशियल पलकों का इस्तेमाल करना होगा। अगर आप चाहती हैं कि आपके आंखों की पलके घनी दिखे, तो आप होममेड सीरम का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस सीरम से आपकी आंखों की पलके घनी और खूबसूरत हो जाएगी| घनी और लंबी पलकों के लिए घर पर तैयार करें होममेड सीरमघर पर कैसे तैयार करें सीरम

  • सीरम बनाने के लिए सबसे पहले कैस्टर ऑयल, नारियल तेल और विटामिन ई कैप्सूल लें।
  • इन तीनों को अच्छी तरह से मिलाएं। कैस्टर ऑयल काफी गाढ़ा होता है, इस वजह से नारियल तेल का इस्तेमाल किया जाता है ताकि दोनों एक समान हो जाएं।
  • रात को सोते समय इस मिश्रण को अपनी आंखों में लगाएं। इससे आपके आंखों की खूबसूरती कुछ ही दिनों में बढ़ने लगेगी।
  • सीरम लगाने के लिए अपनी हथेली पर मिश्रण लें। उंगली की मदद से  धीरे-धीरे सीरम को आंखों की पलकों में लगाएं।
  • आंखों में हमेशा रात के समय सीरम लगाएं। इससे आपको अधिक लाभ होगा।

सीरम का लाभ

कैस्टर ऑयल में ओमेगा 6 विटामिन प्रोटीन पाया जाता है। यह बालों के विकास के लिए काफी अच्छा होता है। वहीं, विटामिन ई भी स्किन और बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता है। बालों को घना करने के लिए कैस्टर और विटामिन ई काफी मददगार साबित होते हैं। नारियल तेल लगाने लगाने से इसका असर और अधिक बढ़ जाता है। आप इन टिप्स को फॉलो करके अपनी आंखों की पलकों को घना कर सकते हैं।