घर घुसकर जान से मारने की धमकी देकर छेड़छाड़, जुर्म दर्ज

कोरबा जिले के रामपुर चौकी क्षेत्र पथर्रीपारा में रहने वाली एक 20 वर्षीय युवती के साथ घर घुसकर जान से मारने की धमकी देकर छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है। जानकारी के अनुसार रामपुर निवासी महेश साहू पथर्रीपारा में रहने वाली युवती के घर घुसा और जान से मारने की धमकी देकर छेड़छाड़ करने लगा। जब युवती ने शोर मचाया तो आरोपी युवक मौके से भाग निकली। पीडि़ता ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पीडि़त पक्ष रामपुर चौकी पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई। युवती के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी महेश साहू के विरूद्ध धारा 452, 354, 354 घ, 506 भादवि के तहत कार्रवाई की है।

Join WhatsApp

Join Now