मानव जीवन में धड़कन की जितनी जरूरत है उतनी ही जरूरत आज युग में बिजली की है, बिना बिजली के आज मानव एक कदम भी नहीं चल सकता | मानव जीवन से जुडी हर वस्तु आज बिजली से ही चलती है| लेकिन बिजली की कीमत भी जरूरत की गति से भी ज्यादा बढ़ती जा रही है | जिसका बोझ अब सब पर बहुत भारी पड़ता जा रहा है इससे निजात पाने के लिए हमारे देश के वैज्ञानिक ने नई तकनीक निकाली है, जिसमें घर के कपड़ो को जब हम सुखाने के लिए रखेंगे तब उसमें से बिजली बनाई जाएगी | यह बात सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन IIT खड़गपुर के रिसर्चर्स ने यह कारनामा कर दिखाया है। उनका दावा है कि एक ऐसी तकनीक विकसित की गई है जिसकी मदद से खुले में सुखाए जाने वाले कपड़ों से बिजली बनाई जा सकेगी। हालांकि इस तकनीक से बड़े पैमाने पर तो बिजली नहीं बनेगी लेकिन इससे उन इलाकों में जरूर राहत मिल सकती है जहां बिजली की उपलब्धता आज भी ना के बराबर बनी हुई है।
WB: Researchers at IIT Kharagpur say they've developed a technology to source electricity from clothes drying in open space. Prof Suman Chakraborty says "This power may not be good enough for large scale application but is good enough to change lives of rural community." (03.11) pic.twitter.com/tBB3stUrmN
— ANI (@ANI) November 4, 2019
IIT प्रोफेसर सुमन चक्रवर्ती ने बताया कि ‘यह पॉवर बड़े पैमाने पर इस्तेमाल के लिए पर्याप्त नहीं होगा हालांकि यह ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए फायदेमंद रहेगा।’ चक्रवर्ती ने बताया कि ‘कपड़े सेल्यूलोज फाइबर्स से बने होते हैं जिनकी दीवारों पर चार्ज होता है। अगर कपड़े के टुकड़े को नमक के सॉल्यूशन में डाला जाएगा तो यह फाइबर्स और आइयोनाइज से फ्लो करेगा। यह लगातार वोल्टेज को जनरेट करेगा। इसे अगर एक्सटरनल रजिस्टर से जोड़ा जाएगा तो यह थोड़ा सा पॉवर जनरेट करेगा।’
Prof S Chakraborty: Clothes are made of cellulose fibers which have charge in their walls. If you immerse a piece of cloth in salt solution,it'll flow through fibers&ionise. It generates a continuous voltage. If connected to external register,it can generate small power. (03.11) https://t.co/PWOobhRO1m pic.twitter.com/hMQvd6nXuN
— ANI (@ANI) November 4, 2019