छत्तीसगढ़ में घरेलू हवाई सेवा शुरू, रायपुर से जगदलपुर सेवा का आज हुआ शुभारम्भ 

Johar36garh (Web Desk)|छत्तीसगढ़ की राजधानी से जगदलपुर जाने के लिए आज से घरेलू हवाई सेवा की शुरुआत हो गयी है | एलायंस एयर की नई फ्लाइट हैदराबाद-जगदलपुर-रायपुर और रायपुर-जगदलपुर-हैदराबाद आज 21 सितंबर से शुरू हो रही है। अर्थात, विमान कल हैदराबाद से उड़कर पहले जगदलपुर में लैंड करेगा, फिर वहां से रायपुर आएगा। यहां से जगदलपुर होकर हैदराबाद जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर से इस फ्लाइट को शुरू कर रहे हैं।

एलायंस एयर का 72 सीटों वाला एटीआर विमान हैदराबाद से सुबह 9.50 को रवाना होकर 11.15 को जगदलपुर पहुंचेगा। वहां से 11.55 को उड़कर दोपहर 1 बजे रायपुर आएगा। रायपुर से 1.40 को उड़ान भरकर 2.45 को जगदलपुर पहुंचेगा और वहां से 3.25 को उड़कर 4.50 को हैदराबाद पहुंचेगी। नई घरेलू उड़ान शुरू करने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की टीम जगदलपुर पहुंच गई है। उड़ान से पहले सभी तरह की तैयारी के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण 5 सदस्य जगदलपुर पहुंच गए हैं। तीनों अलग-अलग विभागों के हैं। इनमें से तीन एटीसी यानी एयर ट्रैफिक कंट्रोल का काम देखेंगे। एक कम्यूनिकेशन एवं नेवीगेशन सिस्टम की मॉनिटरिंग और एक लैंडिंग में सहायक पीएपीआई सिस्टम का मानक आधार पर संचालन करेंगे।

See also  महतारी वंदन योजना के लिए आधार का बैक खाते से लिंक होना अनिवार्य, वरना कट सकता है नाम