Johar36garh (Web Desk)|राजनांदगांव जिले से एक सनसनीखेज खबर निकल कर आ रही है यहां एक पुलिसकर्मी ने पहले अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। उसके बाद खुद को भी गोली मार कर आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक इस पूरे कांड की वजह घरेलू कलह बताई जा रही है. फिलहाल इस मामले की जांच जारी है. ये परिवार जांजगीर जिला मालखरौदा के रहने वाले हैं |
यह घटना राजनांदगांव जिले के नक्सल प्रभावित मानपुर थाना क्षेत्र की है, जहां कैंप में तैनात सिपाही मुकेश मनहर ने एसएलआर से गोली दागकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद जवान ने रायफल से खुद को गोली मार ली। पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक मृतक जवान मुकेश मनहर ने पारिवारिक विवाद के चलते पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। और हत्या के फौरन बाद खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली। एकाएक थाना परिसर में गोलियों की आवाज़ से अफरातफरी मच गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।