भूतों (Ghosts) के अस्तित्व को लेकर हमेशा से लोगों की अलग-अलग राय रही है, किसी को लगता है कि भूत सच में होते हैं, जबकि कई लोग इसे महज एक अंधविश्वास मानते हैं. भूतों, आत्माओं या नकारात्मक शक्तियों को लेकर लोग अपने-अपने हिसाब से तर्क देते रहते हैं.
हालांकि जब कभी किसी को कुछ असामान्य चीज महसूस होती है तो उनके मत बदलने लगते हैं. भूत (Ghost) होते हैं या नहीं, इसके लिए उन्हें प्रत्यक्ष रुप से देखना जरूरी नहीं है, बल्कि उनकी मौजूदगी का एहसास ही काफी होता है. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें रात के अंधेरे में एक पार्क में भूत एक्सरसाइज (Ghost Exercise) करता हुआ दिखाई दे रहा है, उसकी शक्ल भले ही नहीं दिख रही है, लेकिन उसके होने के एहसास ने पुलिसवालों के होश उड़ा दिए.
वायरल हो रहे इस वीडियो को एक्स पर @desimojito नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1.3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- नॉर्मल पुलिस- भूत! भागो, भारतीय पुलिस- भूत! वीडियो निकालो, क्या मस्त है. वहीं एक अन्य ने लिखा है-
वायरल हो रहे वीडियो में रात के अंधेरे में एक पार्क में कुछ पुलिसवाले दिखाई दे रहे हैं, उनके पास ही में एक्सरसाइज करने की मशीन लगी हुई है, जिस पर कोई नहीं है, बावजूद इसके मशीन इस तरह से चल रही है जैसे कोई उसे चला रहा हो. अपने आप चलती एक्सरसाइज मशीन को देखकर पुलिसवाले आपस में बात भी कर रहे हैं. देखने में तो ऐसा लग रहा है जैसे कि कोई भूत या अदृश्य शक्ति मशीन पर बैठकर उसे चला रही है, इस नजारे को देखकर पुलिसवालों के भी होश उड़ गए.
Goodnight peepa pic.twitter.com/rP22JPEVk6
— desi mojito 🇮🇳 (@desimojito) January 31, 2024