भूतों का गाँव, दिखती हैं लाशें, आती हैं आवाज़ें, गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में है दर्ज़ 

0
881

दुनिया में बहुत सी अलग-अलग चीज़ें और जगहें मौजूद हैं, जिनके बारे में हम इतना नहीं जानते. कई बार तो कुछ कहानियां हमें सिर्फ मज़ाक लगती हैं लेकिन जो लोग इसे एक्सपीरियंस कर चुके हैं, उनका मानना है कि हर कहानी में कुछ सच्चाई ज़रूर होती हैं. एक ऐसी ही कहानी है यूनाइटेड किंगडम के उस भूतिया गांव की, जिसके सबसे डरावने होने की बात पर गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की भी मुहर लग चुकी है.

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक ये गांव साल 1989 में गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे डरावने गांव के तौर पर दर्ज हुआ था. यहां रहना आम लोगों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है. इस जगह पर कुल 1000 लोग रहते भी हैं, लेकिन उन्हें गांव में आने वाली अजीबोगरीब आवाज़ों की आदत पड़ चुकी है. केंट में मौजूद प्लकली नाम के गांव को लेकर सबकी अपनी कहानियां हैं.
भूतों का गाँव, दिखती हैं लाशें, आती हैं आवाज़ें, गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में है दर्ज़ 

कहा जाता है कि इस गांव में 18वीं सदी में किसी की मौत हो गई थी. तब से उसका भूत इलाके में घूमता रहता है. स्थानीय लोग तो ये भी दावा करते हैं कि शख्स हाईवेमैन था और उसे तलवार से मारकर पेड़ पर लटका दिया गया था. वहीं जंगल में लोगों को एक टीचर का शव भी कई बार दिख जाता है. इतना ही नहीं एक मिस्त्री की दीवार से कुचलने की वजह से मौत हो गई थी. बताते हैं उसकी चीखें भी गांव में गूंजती रहती हैं. 1100 में एक महिला की भी मौत हो गई थी, जिसकी आत्मा चर्च के मैदानों में घूमती है. लोग उसे रेड लेडी कहते हैं.

दावे तो ये भी किए जाते हैं कि यहां एक व्हाइट लेडी का भी भूत मौजूद है, जो चर्च के आसपास घूमती है. उसे बहुत से लोगों ने उस लाइब्रेरी में भी देखा है, जो जलने की वजह से 1952 में तबाह हो गई थी. वैसे तो ये जगह रहने के लिए बिल्कुल परफेक्ट लगती है लेकिन यहां की कहानियां सुनने के बाद शायद ही कोई ये हिम्मत दिखाए. जंगलों में दिन में भी जो लोग घूमते हैं, उन्हें अजीबोगरीब आवाज़ें सुनाई देने लगती हैं

भूतों का गाँव, दिखती हैं लाशें, आती हैं आवाज़ें, गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में है दर्ज़