आज के दौर में नफ़रत इस क़दर बढ़ चुकी है कि इंसान ही इंसान का दुश्मन बन बैठा है। इसी बीच हाथी का तैरकर महावत को बचाने वाला वीडियो लोगों को मोहब्बत का एक पैग़ाम दे रहा है।
वीडियो के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक रुस्तमपुर घाट (राघोपुर गंगा नदी) से जेठूई घाट (पटना) जाने के लिए एक महावत ने हाथी को गंगा नदी में उतारा, जैसे ही हाथी गंगा नदी में उतरा की नदी का धारा तेज़ हो गई। इसके बाद हाथी पर सवार महावत और हाथी की दोस्ती का नज़ारा देखने को मिला। विशालकाय गजराज ने 3 किलोमीटर तक पानी में तैरकर अपनी और महावत की जान बचाई।
बिहार में बाढ़ के पानी की वजह से नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, नदी किनारे बसे लोग बढ़ते जलस्तर की वजह से डर के साए में ज़िंदगी बसर कर रहे हैं। इसी बीच गंगा की तेज उफनाती धाराओं में हाथी और महावत की दोस्ती का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिय पर हाथी और महावत का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। जो कि लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह से हाथी औऱ महावत गंगा नदी के तेज़ धार में फंस गया।
गंगा के बीचों बीच तेज धार में फंसे हाथी को अपनी जान से ज्यादा अपने मालिक के जान की चिंता थी। हाथी ने पानी की धार को चीरते हुए अपने महावत को सुरक्षित बाहर निकाला। गंगा की तेज उफनती धार के बीच हाथी और महावत की दोस्ती को सोशल मीडिया पर खुब सरहाना मिल रही है। हाथी ने गंगा की धार के बीच से महावत बाहर निकाल कर जिंदगी का जंग जीत ही लिया। वीडियो में यह साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से हाथी महावत घाट किनारे ले जाने की कोशिश कर रहा है।
गंगा नदी में पानी की तेज धारा देख कर ऐसा लग रहा था कि हाथी नदी में डूब गया, लेकिन फिर वह तैरते हुए जलस्तर के ऊपर पहुंच जाता है। काफी मशक्कत के बाद हाथी धारा के विपरीत दिशा में अपने ऊपर बैठे महावत को नदी पार कराने में कामयाब हो जाता है। लोगों ने जब यह रोमंचक नज़ारा देखा तो वीडियो बनाने में जुट गए। राघोपुर थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर घाट से पटना जेठूई घाट की तरफ़ आने के क्रम में यह पूरी घटना घटित हुई। हाथी मेरे साथी सिनेमा का दृश्य इस वीडियो में चरितार्थ होते हुए दिख रहा है। (Ajency)