विशालकाय अजगर को किया रेस्क्यू , 25 फीट लम्बा और 170 किलो भारी

0
149
विशालकाय अजगर को किया रेस्क्यू

विशालकाय अजगर को किया रेस्क्यू : उत्तराखंड के रामनगर में आज एक बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां जंगल में अब तक का सबसे बड़ा अजगर पकड़ा गया. इस अजगर की लंबाई लगभग 25 फीट और वजन 170 किलो है, जो किसी भी अजगर के लिहाज से काफी बड़ा माना जाता है.

 

इसे भी पढ़े :-सरपंच का चुनाव जितने जादू-टोना का सहारा, बड़ी मात्रा में मिले नींबू, चाकू और बंदन

 

विशालकाय अजगर को किया रेस्क्यू : इसे पकड़ने के बाद विशेषज्ञों ने इसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया, ताकि यह फिर से अपने प्राकृतिक आवास में लौट सके. स्थानीय लोगों ने इस अजगर को देखकर चौंकने के साथ-साथ इसे लेकर कई तरह के अनुमान भी लगाए. इस घटना से वन्यजीवों के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता महसूस हो रही है.

 

मंडप में दुल्हे को दोस्तों ने दी फ्रूटी, उसमें भरी थी शराब, पीने के बाद दूल्हा भी आया मुड में