गीदम में स्वयं की बंदूक से निकली गोली, जवान की मौत 

Johar36garh(एजेन्सी)। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 170 वी बटालियन (जी) का जवान विनीत नरवाल अपने ही राइफल से चली गोलियों से घायल हो गया। और इलाज के दौरान जवान की मौत हो गयी हैं। दरअसल मामला यह है कि 170वी बटालियन के सभी जवान जगदलपुर से बीजापुर जस ट्रेवल्स की बस क्रमांक सीजी 17 एफ 8384 में सवार होकर जा रहे थे। जब बस लगभग 1 बजे दोपहर के समय गीदम बस स्टैंड पहुंची और बस में सवार सभी यात्री व जवान नाश्ता और अन्य कार्यों के लिये बस से उतर रहे थे उसी दरमियान इस जवान विनीत नरवाल की बंदूक 33 एसएलआर के नाब के बंद न होने कारण अचानक एक राउंड गोलियां चल गई जो जवान की छाती को चीरते हुए बस स्टैंड के ऊपर छत में जा लगी। 


जिससे जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल जवान को सामाजिक कार्यकर्ताओं व जवानों की मदद से उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गीदम ले जाया गया। जहां घायल जवान की इलाज के दौरान मौत हो गयी।बताया जा रहा है कि जवान की बंदूक के नाब के बंद न होने के कारण यह हादसा हुआ और एक गोलियां चल गई। इस घटना के बाद बस स्टैंड में अफरा-तफरी का माहौल मच गया। क्योंकि बस स्टैंड इस वक्त काफी भीड़ – भाड़ रहती है। और जिले का प्रमुख केंद्र होने के कारण बड़ी संख्या में बसे व यात्री अपने गंतव्य जाने के लिए यहाँ पहुंचते हैं। घटना की जानकारी मिलते ही सीआरपीएफ के डीआईजीपी डी एन लाल मौके पर पहुच गये है। इस घटना में पुलिस एक राउंड की पुष्टि कर रही है जबकि बस में हुये छेद से दो राउंड गोली चलने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

See also  रायपुर उपचुनाव और महाराष्ट्र विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद केदार कश्यप ने कांग्रेस पर कसा तंज