इलाज़ के नाम पर लड़की से बर्बरता, तांत्रिक ने गर्म सरिया से दागा, गंभीर हालत में भर्ती 

0
33

राजस्थान के बीकानेर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां अंधविश्वास के चलते एक लड़की के शरीर पर लोहे का गर्म सरिया दागा गया है. पीड़ित लड़की के परिवार वाले उसका इलाज करवाने के लिए एक तांत्रिक के पास ले गए थे, जिसने कहा कि लड़की पर प्रेत का साया है और इसी के इलाज के लिए उसने लड़की के साथ ऐसी बर्बरता की है. फिलहाल पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

 


इसे भी देखें :-10 साल के बच्चे को पहले शराब फिर पिलाई सिगरेट, खून की उल्टी हुई तो गला दबाकर कर दी हत्या


 

मामला नोखा के कक्कू का है. पांचू पुलिस के मुताबिक, पीड़िता के दिए गए बयानों में कहा गया कि पिछले कुछ दिनों से उसकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी.इसी क्रम में मंगलवार रात करीब 11 बजे लड़की के परिवार वाले उसे गांव के नखत बना मंदिर पुजारी और तांत्रिक देवीसिंह चौहान के पास ले गए.वहां,जाते ही तांत्रिक ने लड़की को देखते ही कहा कि उस पर प्रेत का साया है.

 


इसे भी देखें :-ऑनलाइन जुआ ने बर्बाद किया परिवार, पहले पत्नी और बच्ची को फिर खुद को मारी गोली, सभी की हुई मौत


 

तांत्रिक ने लड़की के शरीर पर दागा लोहे का गर्म सरिया

इस दौरान तांत्रिक ने कमरे में मौजूद लड़की के सभी घरवालों को बाहर जाने के लिए कह दिया. यह बात सुन लड़की के परिजन कमरे से बाहर निकल गए. पीड़िता के मुताबिक, तांत्रिक ने लड़की का मुंह अपने हाथों से दबाया.इतना ही नहीं उसने गर्म सरिये से लड़की के शरीर के कई हिस्से दाग दिए. इस दौरान तांत्रिक ने युवती के गालों पर थप्पड़ भी मारे और पिटाई की. उसने गर्म सरिये से लड़की के हाथ-पैर दाग दिए.इस दौरान पीड़िता चीखती रही लेकिन वह आरोपी तांत्रिक नहीं माना.

 


इसे भी देखें :-बारातियों के साथ नईनवेली भी उतरी टोल कर्मी को धमकाने, जमकर हुई मारपीट, विडियो वायरल


 

पिता ने दर्ज कराई पुलिस में शिकायत

इसके बाद घबराए परिवार वाले लड़की को घायल अवस्था में लेकर अस्पताल पहुंच गए, जहां फिलहाल लड़की का इलाज जारी है. वहीं, पुलिस को कॉल कर मामले की सूचना दे दी गई. इस दौरान पीड़िता के पिता रामगोपाल शर्मा ने तांत्रिक देवीसिंह और उसके सहयोगी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.वहीं, जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है.

 


इसे भी देखें :-पामगढ़ में चुलमाटी के दौरान चाकूबाजी, युवक पर ताबड़तोड़ वार, गंभीर हालत में भर्ती