Friday, November 22, 2024
spot_img

चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान पटरी पर गिरी युवती, रौंगटे खड़े कर देने वाला विडियो

रांची रेलवे स्टेशन पर एक युवती चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान रेलगाड़ी और प्लेटफॉर्म के बीच में गिर गई. युवती धनबाद-अलप्पुझा एक्सप्रेस ट्रेन जब चल पड़ी थी, तब उसमें चढ़ने की कोशिश कर रही थी. कुछ दूर तक दौड़ लगाने के बाद ट्रेन पर चढ़ने के लिए छलांग लगाई, लेकिन वह चढ़ नहीं पाई. 1 मिनट 5 सेकेंड के वीडियो में देखें, इसके बाद क्या हुआ.

 


इसे भी पढ़े :-लूटेरी दुल्हन निकली एड्स पीड़ित, आधा दर्जन लोगों से कर चुकी है शादी, पुलिस अब ढूंढ रही सभी दुल्हे को


 

अलप्पुझा एक्स ‘ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में गिर गई युवती

 

युवती ट्रेन से गिर गई. देखते ही देखते वह चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में गिर गई. वहां मौजूद आरपीएफ के जवानों ने तुरंत गार्ड को इसकी सूचना दी. गार्ड ने ड्राइवर के साथ समन्वय बनाते हुए ट्रेन को स्टेशन पर ही रुकवा दिया. इसके बाद ट्रेन से नीचे गिरी युवती को उसमें से बाहर निकाला गया.

 


इसे भी पढ़े :-किन्नरों से शारीरिक संबंध बनाना चाहते थे पुलिस वाले, बनाया बंधक, मचा बवाल


 

 

रांची रेलवे स्टेशन पर शाम 4 बजे हुई घटना

 

शुक्रवार (28 जून) को शाम में करीब 4 बजे रांची रेलवे स्टेशन यह घटना हुई. जैसे ही युवती ट्रेन के नीचे गिरी ऑपरेशन सेवा के तहत आरपीएफ के कर्मचारी तत्काल उसकी मदद के लिए पहुंच गए. आरपीएफ के कर्मचारियों ने ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच रेलवे लाइन के किनारे गिरी युवती को किसी तरह खींचकर बाहर निकाला.

 


इसे भी पढ़े :-एक सिरफिरे आशिक ने बीच सड़क पर भर दी महिला टीचर की मांग में सिंदूर, विडियो वायरल


 

 

स्टेशन मास्टर ने रेलवे के डॉक्टरों से कराया युवती का इलाज

 

आरपीएफ के कर्मचारियों ने तत्काल इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी. स्टेशन मास्टर की पहल पर रेलवे के डॉक्टरों ने युवती का प्राथमिक उपचार किया. डॉक्टरों ने कहा कि उसके पैरों में मामूली खरोंचें आईं हैं. किसी तरह की कोई गंभीर चोट नहीं है. चिंता की भी बात नहीं है. इस बीच युवती के पिता को इस घटना की सूचना दे दी गई. युवती को निकालकर प्लेटफॉर्म पर बैठाया गया |

 

तमिलनाडु के लिए ट्रेन पकड़ने चान्हो से रांची आई थी युवती

 

प्राथमिक चिकित्सा के बाद युवती को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया. युवती ने अपना नाम मोनिका कुमारी बताया है. उसकी उम्र 21 वर्ष है. उसके पिता का नाम बिरसा उरांव है. युवती रांची जिले के चान्हो थाना क्षेत्र के डाकघर ताला गांव की रहने वाली है. उसे 13351 धनबाद-अलप्पुझा एक्सप्रेस से तमिलनाडु जाना था.

 


इसे भी पढ़े :-घर घूसकर युवती का अपहरण, रात भर 5 लोगों ने किया गैंगरेप, सुबह बेसूध मिली सड़क पर


 

 

भागकर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान प्लेटफॉर्म से नीचे गिरी युवती

 

उसने बताया कि उसे तमिलनाडु जाना था. स्टेशन पहुंचने में देरी हो गई. जब तक वह स्टेशन पर पहुंची, ट्रेन खुल चुकी थी. उसे लगा कि वह भागकर ट्रेन पकड़ लेगी. इसी कोशिश के दौरान वह ट्रेन से गिर गई और रेलवे प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच में जा गिरी. ईश्वर का लाख-लाख शुक्र है कि उसकी जान बच गई.

 


इसे भी पढ़े :-दो प्रेमियों की कहानी, आपस में लिपटे पड़े मिले दोनों के शव, पूरे दिन किए मंदिरों के दर्शन, फिर ट्रेन से कटकर जान दे दी


 

 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles