जांजगीर : काम दिलाने के बहाने युवती से रेप, विडियो बनाकर दिया साथी को, उसने भी किया दुष्कर्म, 1 गिरफ्तार दूसरा फरार

जांजगीर जिला में युवती को अच्छे काम का लालच देकर आरोपी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया | आरोपी ने युवती का अश्लील विडियो भी बनाया जिसे अपने दोस्त को दे दिया | उसने भी डरा धमका कर युवती का दैहिक शोषण किया | शिकायत के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है | आरोपी के विरुद्ध धारा धारा 64, 3(5) बी.एन.एस. के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड परभेजा गया| घटना थाना जांजगीर की है |

इसे भी पढ़े :- गूगल पे से मिलेगा अब गोल्ड लोन, मुथूट फाइनेंस के साथ हुई गूगल की पार्टनरशिप

पुलिस से मी जानकारी के अनुसार दिनांक 15.10.24 को पीडिता थाना जांजगीर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, अपने पढाई करने के साथ – साथ जॉब की तलाश कर रही थी इसी दौरान मुख्य आरोपी से मुलाकात होने पर अच्छी कंपनी में जॉब लगाने का झांसा देकर आरोपी द्वारा अपने घर में बुलाकर जबरन दैहिक शोषण किया एवं मोबाईल में वीडियों बनाकर रख लिया था|

See also  जगदलपुर में धुरवा समाज के संभाग स्तरीय नुआखाई मिलन समारोह एवं नवनिर्मित सामाजिक भवन ने

इसे भी पढ़े :- यूट्यूब में शॉर्ट्स विडियो बनाकर कमाएं पैसे, सिर्फ 60 सेकेण्ड से मोटी कमाई

जिसे आरोपी द्वारा बनाये गये विडियो को अपने अन्य साथी आरोपी सूर्यकांत कश्यप को बताये जाने पर आरोपीयों द्वारा पीड़िता को डरा धमका कर ब्लेकमेल करते हुए जबरन दबाव पूर्वक दैहिक शोषण किया गया और किसी को बताने पर जान से मारने की तथा वीडियों वायरल करने की धमकी देकर दैहिक शोषण किया गया है कि रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 794/2024 कायम कर विवेचना में लिया गया है।

इसे भी पढ़े :- फोनपे से लोन तुरंत, घर बैठे लाखों तक मिलेगा पैसा, जाने कैसे

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए फरार आरोपियों की थाना जांजगीर पुलिस द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी इसी क्रम में मुखबीर सूचना मिला कि आरोपी सूर्यकांत कश्यप निवासी वार्ड क्रमांक 04 गोढ़िया तालाब के पास तागा थाना मुलमुला का जो अपने सकूनत में होने की जानकारी मिलने पर घेराबंदी कर पकड़ा| जिसको घटना के संबंध में पुछताछ किया जो जुर्म स्वीकार किये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 16.11.2024 न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण के अन्य आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी जारी है मिलने पर शीघ्र गिरफ्तारी कार्यवाही की जावेगी।

See also  कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू 19 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर, हो सकते हैं बड़े खुलासे

इसे भी पढ़े :- हर परिवार को चिकित्सा के लिए सरकार दे रही हैं 30 हजार रुपये , यहाँ जाने पूरी जानकारी