सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि, आरोपी विकास रोहरा सत्ताइस खोली रॉयल ऑर्चिड अपार्टमेंट मंगला में रहता है। उसने एक युवती से दोस्ती की और उसे प्रेमजाल में फंसाकर उस पर शादी करने के लिए दबाव बनाने लगा। उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। युवती के मना करने पर इंस्टाग्राम में फेंक आईडी बनाकर उसकी अभद्र फोटो व चैट इंस्टाग्राम में वायरल कर दिया। युवती की शिकायत परपुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है।
CG : युवती ने शादी किया मना, इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर डाला अश्लील तस्वीर
न्यायधानी बिलासपुर में शादी से इनकार करने पर युवती को जान से मारने की धमकी देने वाले और इंस्टाग्राम पर फर्जी आइडी बनाकर उसकी अश्लील तस्वीर वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।