Monday, December 23, 2024
spot_img

चौपाटी के बीच कपड़े बदलने लगी लड़की, देखकर सभी हैरान, घूरने लगे लोग, देखें विडियो

सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं. कभी कोई अपने रिश्ते की कहानी को सनसनीखेज बना देता है, तो कभी कोई बेतुकी हरकतें करता है, ताकि लोग उसे देखें और चर्चा करें. हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी आंखें खुल जाएंगी और आप हंसी भी नहीं रोक पाएंगे.

इस वीडियो में एक महिला ट्रैक सूट पहनकर सड़क पर चल रही है. अचानक उसे कपड़े बदलने का ख्याल आता है और वह बिना किसी हिचकिचाहट के बीच सड़क पर अपना टी-शर्ट और पैंट उतार देती है. इस दौरान लोग उसे घूरते रहते हैं, लेकिन महिला अपनी धुन में कपड़े बदलती रहती है.

 

इंडियन भाभी ने कैमरे के सामने कपड़े बदले किया पारा गर्म, थमी दिल की धड़कन

 

 

सड़क पर बदलने लगी कपड़े

वायरल वीडियो में नजर आ रही महिला का नाम एरी (Ary) है. एरी ट्रैक सूट पहनकर सड़क पर चल रही थी और तभी उसे कपड़े बदलने का ख्याल आता है. बिना किसी झिझक के वह सड़क के बीचों-बीच अपनी टी-शर्ट उतारने लगती है. इसके बाद, वह ट्रैक सूट का पैंट भी उतार देती है. इस दौरान पास के रेस्टोरेंट में बैठे लोग उसे घूरते रहते हैं, लेकिन एरी अपनी धुन में कपड़े बदलती रहती है. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि जैसे ही वह पैंट उतारती है, उसके नीचे थाई कट गाउन पहना हुआ होता है.

यह वीडियो एरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @ary_bloom पर शेयर किया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एरी के आसपास लोग चौंक कर उसे देख रहे होते हैं, लेकिन वह बेशर्मी से अपना काम करती रहती है. इस वीडियो को लेकर कई मजेदार कमेंट्स भी आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंसी नहीं रोक पाएंगे.

 

https://www.instagram.com/reel/DChH-_YoPuw/?utm_source=ig_web_copy_link

 

‘गुफा’ में संबंध बना रहा था प्रेमी जोड़ा, तभी पहुंच गए ब्लैकमेलर, बनाया विडियो, किया वायरल

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles