जांजगीर जिला में स्कूल जाने के लिए घर निकली छात्रा का एक युवक ने शादी झांसा देकर बाइक में भगा ले गया और उसका रेप किया| परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने छात्रा और आरोपी युवक को रायगढ़ जिला से बरामद किया है| पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 137(2) , 65(1) bns , 4,6 पॉक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है|
इसे भी पढ़े :-कार लेने का सपना, जाने कितना होना चाहिए आपका सिविल स्कोर
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना नवागढ़ क्षेत्र की नाबालिक बालिका दिनांक 16.11.2024 को सुबह अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी जो घर वापस नहीं आई है जिस पर से अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर ले जाने के संदेह में थाना नवागढ़ में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 469/24 धारा 137(2) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया ।
नाबालिक बालिका पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए अपहृता का लगातार पता तलाश किया जा रहा था। इसी क्रम में मुखबिर सूचना मिला कि अपहृता को आरोपी आदित्य टंडन नाम का व्यक्तिअपने साथ रायगढ़ तरफ ले गया है कि सूचना पर तत्काल थाना स्तर से टीम गठित कर रायगढ़ तरफ भेजा गया था।
इसे भी पढ़े :-पंजाब नेशनल बैंक, 10 लाख रुपए तक का लोन काफी आसानी से खाते में तुरंत
पातासाजी के दौरान आरोपी आदित्य टंडन निवासी नवागढ़ के पास से अपहृता को रायगढ़ से बरामद किया जाकर अपहृता का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया जो अपहृता के द्वारा बताई कि आरोपी आदित्य टंडन के द्वारा शादी करने का झांसा देकर मोटर सायकल से रायगढ़ तरफ ले गया था और जबरन दैहिक शोषण किया। प्रकरण में विवेचना के दौरान धारा 65 (1) BNS, 4, 6 पास्को एक्ट जोड़ी जाकर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 22.11.2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
छात्रा ने ऑनलाइन गेमिंग में गंवा दिये 2.50 लाख रुपये, फिर रची अपने ही अपहरण की साजिस, ऐसे खुला राज़