छात्रा से दो साल तक दुष्कर्म, विरोध करने पर श्रद्धा कांड की तरह टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी

0
1092

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद पुलिस आयुक्तालय के नंदग्राम थाना इलाके में एक कंप्‍यूटर शिक्षक द्वारा कथित तौर पर बालिग छात्रा से दो साल तक दुष्कर्म करने और विरोध करने पर दिल्ली के श्रद्धा कांड की तरह टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि 32 वर्षीय आरोपी कंप्यूटर शिक्षक को नाबालिग लड़की से दो साल तक बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। लंबे समय तक आरोपी शिक्षक का उत्पीड़न सहने के बाद आजिज आकर पीड़ित लड़की ने अपने माता-पिता को इस बारे में जानकारी दी तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।

गाजियाबाद के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) निपुण अग्रवाल ने कहा कि आरोपी सौरभ गुप्ता ने पीड़ित छात्रा को श्रद्धा की तरह हश्र करने की धमकी दी थी जिसके साथी आफताब ने दिल्‍ली में उसे टुकड़ों टुकड़ों में काट दिया था।

उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने के बाद रविवार को आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी। परिजनों द्वारा लगाए आरोपों के हवाले से अग्रवाल ने बताया कि पीड़ित छात्रा जब नौंवी में पढ़ती थी तब आरोपी ने उसका नंबर बढ़ाने के बहाने बहला-फुसलाकर बातचीत करनी शुरू की और उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। उन्होंने बताया कि छात्रा जब 11वीं कक्षा में गयी और शिक्षक के दुष्कर्म का विरोध करना शुरू किया तो उसने उसे फेल करने और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।

डीसीपी ने कहा कि हाल ही में जब श्रद्धा की हत्या का मामला सामने आया तो गुप्ता ने छात्रा को धमकी दी कि अगर उसने अपने यौन शोषण के बारे में किसी को बताया तो वह आफताब की तरह उसके भी टुकड़े-टुकड़े कर देगा, इसके बाद छात्रा ने अपने माता-पिता को अपनी आपबीती सुनाई।

परिजनों ने पुलिस को सूचित किया और नंदग्राम पुलिस ने धारा 376 (बलात्कार) और पॉक्सो अधिनियम समेत संबंधित धाराओं में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया।

पुलिस ने गुप्ता को गौतमबुद्ध नगर जिले के सूरजपुर थाने के जैतपुर गांव स्थित उसके घर से सोमवार को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में शिक्षक ने भी इसी तर्ज पर बच्चियों के साथ दुष्कर्म करना कबूल किया है। अग्रवाल ने कहा कि उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे सोमवार की शाम जेल भेज दिया गया। (भाषा)