एक साथ 3 बॉयफ्रेंड के साथ विडियो कॉल में बात करती लड़की, तीनों को नहीं लगी भनक, विडियो वायरल 

0
2100

इंटरनेट के संसार में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसका दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. लिहाजा सैकड़ों-हजारों की संख्या में इस पर वीडियो भी अपलोड किए जाते हैं. इनमें कुछ वीडियो ऐसा होश उड़ाते हैं जिसके बारे में चाहकर भी लोग सोचने से खुद को रोक नहीं पाते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. इसमें एक लड़की को उसके तीन बॉयफ्रेंड का एक साथ वीडियो कॉल आ जाता है. इस पर लड़की जो तरीका निकालती है उसने हर किसी के होश उड़ा दिए. फ्रेम में कैद नजारा वाकई में गजब है.

[metaslider id=152463]
ध्यान खींच रहे इस वीडियो को देख मालूम चलता है कि लड़की के तीन प्रेमी है और उसने सबको अलग-अलग नंबर दिया हुआ है. उसके पास तीन अलग-अलग स्मार्टफोन भी दिख रहे हैं. अचानक से उसे एक साथ तीनों का वीडियो कॉल आ जाता है. अब लगा कि लड़की पकड़ी जाएगी और उसका सारा भेद खुल जाएगा. मगर लड़की ने दिमाग के घोड़े दौड़ा दिए और बेड पर एक साथ तीनों फोन को लाइन से लगा दिया. लड़की फिर आराम सभी से बातें करने लगीं. किसी को भनक तक ना लगी कि लड़की तीन लोगों से बातें कर रही हैं.

[metaslider id=153352]
इसमें देखेंगे कि लड़की तीनों प्रेमियों से ऐसे बातें करने लगी कि सबको लगा वो सिर्फ उनसे ही बातें कर रही हैं. लड़की यहां तगड़ा दिमाग लगाकर बच गई और तीनों में से कोई भी उसे पकड़ नहीं पाया. हालांकि, ये वीडियो किसी प्रैंक का भी हिस्सा हो सकता है. इसे सिर्फ और सिर्फ मनोरंजन के उद्देश्य से ही देखें.