CG : सहेली के साथ रील बनाने घर से निकली लड़की लापता, माँ ने लिखाई अपहरण की शिकायत 

0
797

छग की राजधानी में अपहरण का मामला सामने आया है. 13 साल की बेटी की अपहरण होने की शिकायत मां ने पुरानी बस्ती थाने में की है. फ़िलहाल पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते गुम मामला धारा 363 के तहत दर्ज किया है.

शिकायत में बताया कि उनकी बेटी टिक टॉक/इंस्टाग्राम वीडियो बनाने सहेली के साथ भाठागांव के लिए घर से निकली थी. जो अभी तक घर वापस नहीं आई है घर परिवार एवं रिश्तेदारों में पता तलाश करने के बाद पता नही चला. सुप्रीम कोर्ट के गाईड लाईन के परिपालन में नाबालिग गुम बालिका के अपहरण होने की संभावना पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 363 भा0द0वि0 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.