युवक ने जिस लड़की के लिए अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़ दिया| उसी गर्ल फ्रेंड ने उसके सिर पर पत्थर पटक कर बेदर्दी से हत्या कर दी| उसके बाद घर का सारा सामान लेकर फरार हो गई| 4-5 दिनों बाद जब कमरे से बदबू आना शुरू हुआ, इस बात का खुलासा हुआ | घटना कोटा के नांता थाना इलाके की है |

कोटा में दो दिन पहले एमपी निवासी नरेश की लाश मिली थी। लाश चार से पांच दिन पुरानी थी। दुर्गंध आने के कारण सूचना पर पुलिस पहुंची और बंद कमरे का दरवाजा तोड़ा तो पता चला कि बंद कमरे में लाश है। उसके बाद पुलिस ने लाश को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
परिवार से बातचीत के आधार पर पुलिस ने बताया कि नरेश कुछ समय पहले ही एमपी से कोटा आ गया था। नांता इलाके में जहां उसका शव मिला था। उस किराये के कमरे में वह 15 दिन पहले ही आया था। उसके साथ एक महिला और उसके दो बच्चे भी थे। लोगों को बताया गया कि वे पति पत्नी थे। नरेश के परिवार ने बताया कि वह लिव इन में रह रहा था। उसने अपनी पत्नी को छोड़ दिया था। उसके भी दो बच्चे हैं।

अब जिस महिला के साथ वह रहा था उसके साथ रहने के लिए उसने अपने परिवार तक को छोड़ दिया था। उसी महिला ने नरेश की हत्या कर दी और घर से सारा सामान लेकर फरार हो गई। पता चला कि उसके दो बच्चे उस दिन उसके साथ नहीं थे जिस दिन उसे आखिरी बार नरेश के साथ देखा गया था। अब उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि नरेश की लाश सिर्फ हाफ पैंट और बनियान में थी। उसके सिर पर पत्थर से कई वार किए गए थे। खून से सना पत्थर भी बरामद कर लिया गया है।
