प्रेमिका की मां की रॉड से पीट-पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार : छत्तीसगढ़ के कवर्धा में हत्या का एक खौफनाक मामला सामने आया है. जिसमें एक कथित प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की मां की हत्या कर दी, हत्या के पीछे की वजह सिर्फ इतनी थी कि वो दोनो के झगड़े में बीच-बचाव करने पहुंची थीं. छत्तीसगढ़ में दिनदहाड़े एक महिला की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.
इसे भी पढ़े :- Google Pay से मिलेगा तुरंत 15,000 का लोन, जानें कैसे
कवर्धा के भोरमदेव रोड के पास 132 केवी क्षेत्र में कासिम खान नामक नाम के आरोपी ने घर में घुसकर पहले अपनी कथित प्रेमिका से मारपीट की. इस बीच अपनी बेटी का बचाव करने सामने आई मां को आरोपी ने बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना मिलते ही FSL और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेजा और फरार आरोपी को धर दबोचा है.
इसे भी पढ़े :-शादी समारोह में आई 10 साल की मासूम बच्ची से दरिंदगी, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक यह पूरा मामला प्रेम संबंध से जुड़ा हुआ है. मृतिका की पहचान बिंदिया बाई के रूप में हुई है. वह पैरालिसिस से पीड़ित थी. उसकी बेटी पति के छोड़ देने के बाद अपनी मां के घर ही रहती थी. मायके लौटने के बाद युवती का कवर्धा निवासी कासिम खान उर्फ सोनू मक्खी (आरोपी) के प्यार हुआ और दोनो रिलेशनशिप में आ गए.
इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़ के पटाखा गोदाम में लगी आग, 5 लोगों की मौत, 3 बच्चें, 1 महिला और 1 पुरुष शामिल
पुलिस की पूछताछ में ये बात सामने आई है कि कासिम अपनी प्रेमिका से मिलने कई बार उसके घर जाया करता था. लेकिन अक्सर कासिम शराब पीकर आता और युवती के साथ मारपीट करने लगता था. घटना के दिन भी ऐसा ही हुआ. इस बीच अपनी बेटी का बचाव करने गई युवती की मां को आरोपी ने पीट-पीटकर मार डाला. अब इस पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है, वहीं आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
शादी समारोह में आई 10 साल की मासूम बच्ची से दरिंदगी, आरोपी गिरफ्तार