भारत सरकार की योजना बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ के तहत आनेवाले प्रोजेक्ट रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के तहत छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देशानुसार हर जिले में कराटे एवं आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी प्रकार जिला सक्ति के अंतर्गत आनेवाले ब्लॉक डभरा के शा. उ. म. विद्यालय गोबरा के मैदान में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिको शोतोकान एडवांस कराटे डू एसोसिएशन प्रशिक्षण कार्यक्रम 1 Dec को आरंभ हुआ था। इस कार्यक्रम को संपन्न करने वाले ब्लॉक प्रभारी सेंसई गुणवंती धनीराम धीरे, कराटे ट्रेनर चूड़ामणि महंत, प्रोजेक्ट डायरेक्टर धनुर्जय चौधरी, रवि पांडे ने मिलकर अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।
इसे भी पढ़े :-धनलक्ष्मी योजना, बालिकाओं को सरकार दे रही है एक लाख की आर्थिक सहायता, जाने कैसे
आज की इस दुनिया में बालिकाओं एवं महिलाओं पर बहुत ही शोषण एवं अत्याचार हो रहे है। कहीं अपहरण, कहीं हत्या तो कहीं बलात्कार। इसलिए आज के समय में बालक – बालिकाएं कराटे एवं आत्मरक्षा का प्रशिक्षण ले रहे है ताकि अपनी एवं दूसरों की रक्षा कर सकें और देश समाज को जागरूक कर सके।
इसे भी पढ़े :-अब खिलाड़ियों को मिलेगी आसानी से सरकारी नौकरी, सुविधा और प्रमोशन
आज सभी माता – पिता अपने बच्चों को कराटे एवं आत्मरक्षा सीखने हेतु जागरूक करें। अपने आस – पास हो रहे अपराध को रोकने का प्रयास करें। अपने हक़ एवं अधिकार के लिए लड़ना पड़ता है, बिना डरे सामना करें।
इसे भी पढ़े :-पढ़ने के लिए छात्रों को मिलेगा 6.5 लाख रूपये तक का लोन, पीएम विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन, ऐसे करे आवेदन