धर्मनगरी गिरौदपुरी में मांस लेकर पिकनिक मनाने आए युवक  video viral

छत्तीसगढ़ के धर्मनगरी गिरौदपुरी में मांस लेकर पिकनिक मनाने आए युवकों को सतनाम सैनिकों ने पकड़ लिया, समझाईस के बाद उन्होंने उन्हें छोड़ दिया|  आप को बता दे की गिरौदपुरी संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा की जन्म स्थली और तपो भूमि है, बाबा जी सतनाम पंथ की स्थापना की, उनके उपदेशों में (मांस खाने का विरोध किया है) एक ये भी है, जो की सभी को विदित है, यहाँ पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुँचते हैं, इसी बीच कुछ असामाजिक तत्व इस प्रकार की हरकत करते हैं, जिससे सतनाम पंथ से जुड़े लोगों की आस्था को ठेस पहुँचती है |

See also  जांजगीर जिला में 2 संक्रमित मिले, देखें कहा-कहा पाए गए मरीज़