Saturday, November 23, 2024
spot_img

छत्तीसगढ़ में गुड गवर्नेंस कांफ्रेंस: सीएम साय बोले- नवाचारों से सुशासन की दिशा में आगे बढ़ रहे

रायपुर

छत्तीसगढ़ में गुड गवर्नेंस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया, जहां देशभर से अधिकारी शामिल हुए. इस आयोजन को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, नवाचारों से सुशासन की दिशा में आगे बढ़ रहे. गुड गवर्नेंस कांफ्रेंस में देशभर से आए अधिकारियों ने अपना अनुभव साझा किए हैं. हमारे लिए यह बहुत खुशी की बात है कि कार्यक्रम के दूसरे दिन केन्द्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेन्द्र सिंह ने भी इस सम्मेलन में अपनी भागीदारी से इसकी गरिमा बढ़ाई.

सीएम साय ने कहा, यह सम्मेलन प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग, भारत सरकार तथा सुशासन और अभिसरण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से आयोजित किया गया. सम्मेलन में देशभर में सुशासन की दिशा में हो रहे प्रयासों और नवाचारों के संबंध में विमर्श किया गया. सीएम ने कहा, यह आयोजन हमारे लिए भी सुशासन की दिशा में बीते 11 महीनों में राज्य में उठाए गए कदमों और हमें मिली उपलब्धियों को साझा करने का सुअवसर रहा.

जीरो भ्रष्टाचार से सरकार की लोकप्रियता बढ़ेगी : केंद्रीय मंत्री
केन्द्रीय मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा, राज्य सरकार के सहयोग के बिना आयोजन संभव नहीं था. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ये कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. हमारा देश बहुमुखी है. रूल टू रोल कानून में सभी बंधे रहें, पालन करें. रामराज ही सुशासन है. सरकार की योजनाओं को लोगों तक अच्छे तरीके से पहुंचाना ये गुड गवर्नेंस का लक्षण है. यही गुड गवर्नेंस है. सरकार गुड गवर्नेस लाकर अच्छा काम करती है. लोगों की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाती है. ज़ीरो भ्रष्टाचार से सरकार की लोकप्रियता बढ़ेगी.

देश को नक्सलवाद से मुक्त करने की दिशा में आगे बढ़ रहे
केंद्रीय मंत्री ने कहा, अभी तक 210 नक्सली मारे गए हैं. मार्च 2026 तक देश को नक्सलवाद से मुक्त करना गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है. इसी दिशा में हमारी सरकार इस समय काम कर रही है. हमारे जवान जिस तरह से पूरी मुस्तैदी से लड़ रहे हैं इससे हमें पूरा विश्वास है कि समय पर लक्ष्य को हासिल कर लेंगे.

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles