Home Loan EMI: HDFC से होम लोन लेने वालों के लिए अच्छी खबर है. आपके होम लोन की इएमआई (EMI) अब कम हो गई है. कुछ और लोन की भी कम हो सकती है. एचडीएफसी ने अपने कई तरह के लोन की दरों में बदलाव किए हैं. इससे लोन ले चुके लोगों को फायदा होगा. उनकी जेब पर इएमआई का बोझ कम पड़ेगा. दरअसल एचडीएफसी ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट यानी MCLR घटाए हैं. इसे पांच बेसिस प्वाइंट तक घटाया गया है.
इसे भी पढ़े :-SBI ने शुरू की हर घर लखपति योजना, जाने कैसे बना देगा लखपति
लोन की घटी दर सात जनवरी से लागू
लोन की यह घटी हुई दर सात जनवरी यानी मंगलवार को घोषणा के दिन से ही लागू कर दी गई है. MCLR से होम लोन, पर्सनल लोन और बिजनेस लोन जुड़े होते हैं. इस तरह लोन रेट घटाने से होम लोन, पर्सनल लोन और बिजनेस लोन तीनों ही तरह के लोन जो पहले लिए गए हैं, उनके लिए पहले की तुलना में कम मंथली इएमआई का भुगतान करना होगा. ओवरनाइट एमसीएलआर को पांच बेसिस प्वाइंट घटाकर 9.20 फीसदी से 9.15 फीसदी कर दिया गया है.
इसे भी पढ़े :-आप भी ले सकते हैं खाद-बीज भंडार का लाइसेंस, जानें आवेदन प्रक्रिया और जरुरी डॉक्यूमेंट
6 महीने और सालभर के एमसीएलआर को 9.50 फीसदी से घटाकर 0.45 फीसदी कर दिया गया है. तीन साल के एमसीएलआर में भी यही बदलाव हुआ है. एचडीएफसी की ओर से दिए जाने वाले लोन का बेसिक रेट 9.45 फीसदी सालाना है. अलग-अलग आइटम और परिस्थितियों के मुताबिक, इनमें थोड़े बदलाव होते हैं. वहीं एचडीएफसी के होन लोन का इंट्रेस्ट रेट पॉलिसी रेपो रेट से तय होता है. वह इसी से लिंक्ड होता है.
क्या होता है MCLR, जरूर जानिए
MCLR हर तरह के लोन देने की बेसिक मिनिमम रेट है. उसी में कुछ और चीजों को जोड़कर उस खास तरह के लोन की दर तय की जाती है. जबतक रिजर्व बैंक इसमें कोई बदलाव नहीं करता है, यह इसी तरह से बना रहता है.
पोस्ट ऑफिस में खाता है तो सावधान हो जाएं!, आपका अकाउंट हो सकता है खाली! जानें कैसे बचें