राजधानी में गुंडाराज, पुलिस का खौफ खत्म, बदमाशों के गैंग ने महिला की साड़ी खिचीं, लात-घूसों से जमकर पिटाई, देखें विडियो

राजधानी रायपुर में एक बदमाशों के गैंग ने महिला की साड़ी खींचकर उसकी लात-घूसों जमकर पिटाई कर दी है। इस दौरान बदमाशों ने महिला पर डंडे से भी अटैक किया, जिससे वो जमीन पर गिर गई। बताया जा रहा हैं कि बदमाश वारदात के वक्त नशे में थे। वो गुढ़ियारी के गोगांव इलाके में सरेआम गुंडई करके डर फैला रहे थे। इस घटना के अलावा शहर में तीन और जगह पर मारपीट की वारदात हुई है।
रविवार को रात 10 बजे के करीब गुढ़ियारी थाना इलाके के गोगांव में पहली वारदात हुई है। बताया जा रहा है कि गोगांव इलाके के आदतन बदमाश आकाश साहू और देव प्रकाश साहू करीब 10 से 12 बदमाशों के साथ जमकर उत्पात मचाया है। आरोपियों ने इलाके में अपनी दादागिरी झाड़ने के लिए मोहल्ले के 5-6 लोगों के साथ जमकर मारपीट की है।
बदमाशों ने इस दौरान मोहल्ले में खड़ी महिलाओं की साड़ियां खींची और फिर लड़कों ने लात-घुसे से पीट दिया। कुछ बदमाशों ने उन पर डंडे से भी वार किया। जिससे वे बुरी तरह चोटिल हो गई। इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें कुछ बदमाशों के हाथों में तलवार नजर आ रही है, जिसे वह लहरा रहे है। इस मामले में गुढ़ियारी पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश कर रही है।

 

Join WhatsApp

Join Now