बेवफा पत्नी का एक और हैरतअंगेज मामला सामने आया है. करौली में प्यार में धोखा खाने के बाद पति ने सबके सामने अपनी पत्नी की ऐसी सच्चाई बताई, जिसे सुन सभी हैरान हो गए. बेरोजगार पति ने पत्नी की अवैध सरकारी नौकरी का पर्दाफाश कर दिया, जिसके बाद यह पूरा मामला सीबीआई तक पहुंच गया है. सीबीआई ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और दर्ज शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़े :-भारी वाहनों का आतंक, 24 घंटे के भीतर तीन युवकों की मौत, आक्रोशित हुए ग्रामीण
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक करौली के नादौती के रौंसी गांव निवासी मनीष मीणाने अपनी पत्नी सपना मीणा की जगह डमी परीक्षार्थी बैठाकर रेलवे में नौकरी लगवा दी थी. नौकरी लगने के कुछ महीने बाद सपना ने मनीष को छोड़ दिया, क्यों कि वह बेरोजगार था. मनीष ने दावा किया कि शादी के बाद उन्होंने सपना को कोचिंग क्लास भी दिलवाई थी. इसके अलावा उन्होंने रेलवे परीक्षा के लिए उसकी बहुत मदद भी की थी.
इसे भी पढ़े :-सीबीएसई बोर्ड परीक्षा कल से, जारी हुई गाइडलाइंस, सतर्क रहें वरना हो सकते हैं परीक्षा से वंचित
लिया था 15 लाख रुपये का कर्ज
नौकरी से कर दिया निलंबित
सीबीआई ने करौली, कोटा और अलवर में छापेमारी कर दस्तावेज जब्त किए हैं. जांच से पता चला कि सपना मीणा ने पॉइंट्समैन की नौकरी के लिए लक्ष्मी मीणा नामक एक डमी उम्मीदवार का इस्तेमाल किया था. जांच के बाद रेलवे ने सपना मीणा को नौकरी से निलंबित कर दिया. सीबीआई ने सपना और लक्ष्मी मीणा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
भारी वाहनों का आतंक, 24 घंटे के भीतर तीन युवकों की मौत, आक्रोशित हुए ग्रामीण