गोठान में किसी भी प्रकार की घटना होने पर होगी एफआईआर

जांजगीर | जिले के गोठानों में किसी प्रकार की घटना होने पर मामला अब सीधा पुलिस को दे दिया जाएगा। जिला पंचायत के सीईओ तीर्थराज अग्रवाल ने इस मामले में सभी गोठान प्रभारियों को निर्देशित कर दिया है। ज्ञात हो बुधवार की रात अकलतरा थाना क्षेत्र के ग्राम हरदी में बनाए गए गोठान के घेरा करने के लिए लगाए गए फेंसिंग तार को अज्ञात चोर चुराकर ले गए थे। श्री अग्रवाल ने बताया कि नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना के तहत गोठान महत्वपूर्ण काम है। गत दिवस जनपद पंचायत अकलतरा के ग्राम हरदी निर्मित गोठान में अज्ञात लोगों द्वारा फेंसिंग तार और कच्चा शेड में लगे तालपतरी चोरी कर ली गई है। इस घटना की ग्राम पंचायत हरदी के सरपंच द्वारा बलौदा थाने में एफ आई आर दर्ज कराया गया है। उन्होंने सभी गोठान प्रभारियों से कहा है कि इस प्रकार की घटना की सूचना उन्हें तत्काल दें और थाने में एफआईआर दर्ज कराएं।

See also  जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा ने संगठन में बड़ा बदलाव किया, सत शर्मा बने नए अध्यक्ष