गोठानों में बुनियादी सुविधाएॅ सुनिश्चित करें : कलेक्टर

Johar36garh (Web Desk)

जांजगीर जिला कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक ने कहा की नरवा,गरवा,धुरवा,बाडी योजना के तहत ग्राम पंचायतों में स्थापित गोठानों का सकारात्मक संचालन और वहां आर्थिक गतिविधियों का बेहतर क्रियान्वयन राज्य सरकार की सर्वाधिक प्राथमिकता का कार्य है। उन्होंने सभी गोठान प्रभारियों नोडल अधिकारियों से कहा कि वे प्रत्येक गोठान में बुनियादी सुविधाओं की उपलब्ध सुनिश्चित करें ।
जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजित एन,जी जीबीे की समीक्षा बैठक में आज कलेक्टर ने उक्ताशय के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने एनजीजीवी के नोडल अधिकारियों को निर्देशित कर कहा है कि वे प्रत्येक गोठान में भौतिक संरचना चारे की उपलब्धता,चारागाह और उसकी सुरक्षा, गोबर से वर्मी खाद निर्माण,मशरूम उत्पादन हेतु शेड निर्माण,गोठान चारागाह में बोर, पंप की स्थापना,स्वसहायता समूह की आथर््िाक गतिविधियों की सतत समीक्षा करें और जो भी खामियां हो उसमें तत्काल सुधार करें।
हर गोठान में न्यूनतम 300 टेक्टर पैरा का संग्रहण हो
कलेक्टर ने पशुओं के लिए चारें की व्यवस्था के लिए प्रत्येक गोठान में कम रे कम तीन सौ टेªक्टर पैरा सुरक्षित स्थान पर संग्रहण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक गोठान में पैरा जमा करने पैरे के परिवहन हेतु राशि उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने पैरा संग्रहण में किसी प्रकार की समस्या हो तो शीघ्र अवगत कराने के निर्देश दिए।
तीन आथर््िाक गतिविधियां अनिवार्य रूप से संचालित हो
कलेक्टर ने कहा कि गोठान ग्राम पंचायत के स्वसहायता समूह की आय का जरिया बने इसके लिए उन्होंने प्रत्येक गोठान में कम से कम तीन आर्थिक गतिविधियां अनिवार्य रूप से संचालित करने के निर्देश दिए इनमें हर गोठान में मशरूम उत्पादन,गोबर से वर्मी केंचुवा खाद निर्माण और साग सब्जी की खेती शामिल हैै।
गोठानों को पशुओं को ठहरने के लिए बारहमासी उपयोगी बनाएॅ
कलेक्टर ने ऐसे गोठान जहां बरसात होने पर पानी भरता हो,कीचड की समस्या की संभावना हो, की भैतिक संरचना में शीघ्र सुधार के निर्देश दिए ताकि गोठान पशुओं के रूकने के लिए बारहमासी उपयोगी बना रहे। उन्होंने गोठान प्रभारियों से कहा कि उक्त समस्या वाले गोठानों की सूची दें ताकि उनके सुधार की कार्यवाई शीघ्र सुनिश्चित किया जा सके।
पेयजल की समस्या
नरवा,गरवा,धुरवा,बाडी योजना के तहत चारागाह और गोठान में बोर कराने ,पंप स्थापित करने की स्वीकृति दी गई है। कलेक्टर ने कहा कि स्थापित प्रत्येक पंप सौर उर्जा या विघुत से चालू रहें यह सुनिश्चित किया जाए।कलेक्टर ने कहा कि गोठान के लिए सभी कम्पोंनेट वहां भौतिक रूप से निर्मित हो इसकी समीक्षा की जाय। कलेक्टर ने कहा कि उक्त निर्देर्शित सभी कार्य एवं गतिविधियांे का प्रत्येक गोठान में संचालन होने के पश्चात उसे ग्राम गोठान समिति को संचालन हेतु सौपने की कार्यवाही की जाय।
इसके पहले जिला पंचायत के सी,ई,ओ श्री तीर्थराज अग्रवाल ने बैठक में बताया कि जिले में प्रथम चरण में 149 गोठान स्वीकृत किए गये थे । इनमें से 120 गोठानों का निर्माण पूरा हो गया है। द्धितीय चरण में 173 गोठानें की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने बताया की जिले के सभी पंचायतों में गोठान का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने स्वीकृत सभी गोठानों में भौतिक संरचनाओं कानिर्माण आगामी एक माह में अनिर्वाय रूप से पूर्ण करने के निर्देश नोडल अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि नरवा,गरवा,धुरवा,बाडी योजना सरकार की प्राथमिकता की योजना है अतः इससे संबंधित प्रत्येक कार्य गंभीरता से समय सीमा में पूर्ण करें।

See also  समस्याओं की पहचान कर समाधान विकसित करें जिससे लोग लाभान्वित हो : राज्यपाल डेका