प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Nidhi) योजना की 17वीं किश्त जारी करने के लिए तैयार हैं। यह घोषणा केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की। उनके मुताबिक किसानों के बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर करने का काम उत्तर प्रदेश के वाराणसी में होगा।
इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता योजना शुरू, जाने कैसे करें आवेदन
पीएम-किसान योजना केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली योजना है। इस योजना के तहत देश के किसानों को ₹6,000 सालना दिये जाते हैं। ये पैसा किसानों के बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर के जरिये आते हैं। ये पैसा किसानों को 2,000 रुपये की तीन किश्तों में दिया जाता है। 17वीं किश्त के साथ देश भर के लगभग 9.3 करोड़ किसानों को ₹20,000 करोड़ दिये जाने की योजना है।
इसे भी पढ़े :-बिना E-KYC के 30 सितंबर तक मिलेगा फ्री में मिलेगा राशन, जाने क्या कहा सरकार ने
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद सबसे पहले किसानों को बड़ा तोहफा दिया और फैसले पर हस्ताक्षर किये। पीएम मोदी ने 10 जून 2024 को किसान सम्मान निधि की 17वीं किश्त जारी करने के फैसले पर हस्तातक्षर किये थे। तभी से करोड़ों किसान अपने बैंक खाते में 2,000 रुपये आने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, ये इंतजार 18 जून को खत्म हो जाएगा।
इसे भी पढ़े :-केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में हैड कॉन्स्टेबल, एएसआई की भर्ती, 1,526 रिक्तियों के लिए मांगे गए आवेदन
पीएम मोदी अगले हफ्ते अपने वाराणसी दौरे के दौरान 18 जून 2024 को पीएम किसान योजना की 17वीं किश्त जारी करेंगे। यानी, अगले हफ्ते मंगलवार को पीएम किसान का पैसा किसानों के बैंक खाते में आ जाएगा। किसान सबसे पहला अपना पीएम किसान में अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े :-एनडीए सरकार में पहले 2 करोड़ प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास को मिली मंजूरी, सहायता राशि में हो सकती है बढ़ोतरी
पीएम किसान की लिस्ट में चेक करें अपना नाम
1 – सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना है।
2 – वेबसाइट पर जाने के बाद आपको यहां पर ‘Know Your Status’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
3 – इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर यहां पर भरना है।
4 – फिर आपको स्क्रीन पर दिए हुए कैप्चा कोड को भी यहां दर्ज करना है।
5 – इसके बाद आप जैसे ही सारी जानकारी भर देंगे, तो आपको ‘गेट डिटेल’ वाले बटन पर क्लिक करना है।
6 – ऐसा करते ही आप देखेंगे कि स्क्रीन पर आपका स्टेटस आ गया है। जिससे आप ये चेक कर सकते हैं कि आपको अगली किश्त का लाभ मिल पाएगा या नहीं।
इन किसानों को नहीं मिलता पीएम किसान का फायदा
अगर कोई किसान खेती करता है। लेकिन वह खेत उसके नाम न होकर उसके पिता या दादा के नाम है। तब उसे 6000 रुपये सालाना का लाभ नहीं मिलता है। वह जमीन किसान के नाम होनी चाहिए। पीएम किसान में लैंड की ओनरशिप जरूरी है। वहीं पति-पत्नि दोनों पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फायदा (PM Kisan Benefits) नहीं उठा सकते। किसान परिवार में कोई टैक्स देता है तो इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
इसे भी पढ़े :-देश के 16 लाख किसानों ने मना किया पीएम किसान सम्मान निधि लेने से, जाने क्या थी वजह