Thursday, November 21, 2024
spot_img

घरों में सोलर सिस्टम लगाने SBI दे रही आसानी से लोन, आराम से 10 सालों में पटाए, बहुत कम ब्याज पर

मोदी सरकार घरों में सोलर सिस्टम लगाने की स्कीम चला रही है। वहीं इस स्कीम का अगर कोई फायदा उठाना चाहता है तो उसे एसबीआई लोन आसानी से दे रहा है। इसके लिए एसबीआई ने विशेष फाइनेंस स्कीम शुरू की है।

देश में सोलर सिस्टम को बढ़ावा दिया जा रहा है, हालांकि शुरुआती लागत ऊंची होने की वजह से लोग या कारोबारी सोलर सिस्टम लगा नहीं पा रहे हैं। लंबी अवधि के लिए जेब पर इसके फायदों को देखते हुए बैंक और सरकार सोलर सिस्टम लगाने के लिए आसान योजनाएं पेश की हैं।


इसे भी पढ़े :-लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद मोबाइल का इस्तेमाल करना हो जाएगा महंगा, 20 फीसदी की हो सकती है बढ़ोतरी


 

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सूर्य शक्ति सोलर फाइनेंस स्कीम शुरू की है। इस स्कीम का फायदा एमएसएमई और कारोबारी संस्थान उठा सकते हैं। इस स्कीम के तहत एक मेगावॉट क्षमता तक का रूफ टॉप या ग्राउंड माउंटेड ग्रिड कनेक्टेड सिस्टम लगाने के मदद ली जा सकती है।

एसबीआई की इस स्कीम का फोकस एसएमई और कारोबारियों पर है। स्कीम के तहत इन कारोबारियों को टर्म लोन उपलब्ध कराया जाता है। इसके तहत अधिकतम 4 करोड़ रुपये तक का लोन लिया जा सकता है। स्कीम में कर्ज की दरें कर्ज उठाने वाले की रेटिंग के आधार पर होती हैं।

 


इसे भी पढ़े :-घर बैठे कमा सकते हैं मोटी रकम, वो भी बिना पैसे लगाए, जाने कुछ के बारे में


 

एसबीआई की इस स्कीम के तहत लोन अधिकतम 10 साल के लिए दिया जाता है। लोन की प्रोसेसिंग फीस कर्ज की रकम का एक फीसदी होगा। प्री पेमेंट चार्ज शून्य हैं। इस स्कीम में अन्य शुल्क नहीं हैं। इस स्कीम के तहत पैसों के लिए प्रमोटर या पार्टनर या डायरेक्टर की तरफ से पर्सनल गारंटी ली जाएगी, हालांकि कोलेटरल सिक्योरिटी अनिवार्य नहीं है।

एसबीआई ने बताया है कि एमएसएमई के लिए कर्ज दरें ईबीआर यानि एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड लैंडिंग रेट्स पर आधारित होगी। फिलहाल ईबीआर रेपो रेट से 2.65 फीसदी अतिरिक्त हैं। रेपो रेट्स 6.5 फीसदी पर हैं, यानि सोलर सिस्टम के लिए एमएसएमई की कर्ज दरें 9.15 फीसदी से शुरू होंगी।

 


इसे भी पढ़े :-महतारी वंदन योजना, जिन महिलओं ने नहीं भरा आवेदन उनके लिए एक और मौका, जाने कैसे करें आवेदन


 

वहीं नॉन एमएसएमई के लिए कर्ज दरें एमसीएलआर यानि मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लैंडिग रेट्स पर आधारित होंगी। 6 महीने की एमसीएलआर 8.55 फीसदी और एक साल की एमसीएलआर 8.65 फीसदी और दो साल की एमसीएलआर 8.75 फीसदी हैं। एमसीएलआर की अवधि वो समय सीमा होती है, जब दरों की समीक्षा होता है। आमतौर पर लोन की दरें एक साल की एमसीएलआर पर तय होती हैं।

 


इसे भी पढ़े :-बिना किसी गारंटी के सरकार दे रही 3 लाख रुपए तक का लोन, जाने इसके बारे में


 

कौन ले सकता है एसबीआई सूर्य शक्ति सोलर फाइनेंस स्कीम का फायदा

एसएमई और ऐसे कारोबारी जो कैप्टिव इस्तेमाल के लिए एक मेगावॉट तक का सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं।
लोन के लिए जरूरी होगा कि एप्लीकेशन देने वालों का सिबिल स्कोर 650 से कम न हो।
सोलर सिस्टम ग्रिड से कनेक्टेड हो, एमएसएमई यूनिट के पास उद्यम रजिस्ट्रेशन नंबर होना जरूरी है। सोलर सिस्टम का प्लान ऐसा होना चाहिए की हर महीने इससे होने वाली बचत कम से कम कर्ज की ईएमआई से अधिक होनी चाहिए।

 


इसे भी पढ़े :-वोटर कार्ड का आधार से लिंक होना जरुरी, चुनाव आयोग ने फर्जी मतदान रोकने लिया फैसला


 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles