राशन कार्ड वालों को सरकार देगी पूरे 2500 रुपये, जाने क्यों

0
2949

सरकार की ओर से कई प्रकार की योजनाओं के माध्यम से लोगों को आर्थिक सहायता दी जाती है। इसी के तहत तमिलनाडु में सरकार की ओर से पोंगल पर प्रदेश के सभी राशनकार्ड धारकों के खाते में नकद राशि डाली जाती है। इस राशि से गरीब लोग पोंगल का त्योहार मनाते हैं।

खबरों के अनुसार, पोंगल के त्योहार तमिलनाडु में 14 जनवरी को मनाया जाता है। राशनकार्ड धारकों को पिछले दो वर्षों में पांच हजार रुपए की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है।

इस योजना के तहत साल 2020 और 2021 में प्रदेश सरकार की ओर से राशन कार्डधारकों के खाते में 2500-2500 रुपए की राशि डाली गई थी। एक बार फिर से प्रदेशवासियों को ये राशि मिलेगी।गौरतलब है कि तमिलनाडु में राज्य राशन कार्डधारक इस त्योहार को खुशी से मना सकें, इसी कारण ये सहायता दी जाती है। ये योजना जनवरी 2014 में शुरू हुई थी।

2.20 करोड़ हैं राशनकार्ड धारक
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस समय पर राज्य में करीब 2.20 करोड़ राशन कार्डधारक हैं, जिसमें से करीब 14.6 लाख लाभार्थियों को अगर छोड़ दिया जाए तो सभी के पास बैंक अकाउंट हैं, जिनके खाते में पैसा ट्रांसफर किया जाता है. 

2020 में दिए थे 2500 रुपये
बता दें पोंगल त्योहार 14 जनवरी को पड़ता है और पिछले 2 सालों में कर्मचारियों ने कार्डधारकों के खाते में 5000 रुपये की राशि ट्रांसफर की है. साल 2020 में राज्य सरकार ने कार्डधारकों के खाते में 2500 रुपये की नकद राशि ट्रांसफर की थी. 

किस साल कितने रुपये किए ट्रांसफर
इसके बाद से सरकार लगातार राज्य के लोगों को यह सुविधा दे रही है. साल 2015 में राज्य सरकार ने उपहार बैग दिए थे. वहीं, साल 2019 में राज्य के जरूरतमंदों को 1000 रुपये की कैश राशि, 2020 में 2500 रुपये और 2021 में 2500 रुपये की कैश राशि ट्रांसफर की गई थी. 

क्यों दी जाती है ये सुविधा?
राज्य के सभी लोग इस त्योहार को खुशी से मना सकें इसी वजह से सरकार की तरफ से ये राशि दी जाती है. इसके साथ ही चावल, गन्ना और चीनी भी गिफ्ट की जाती है. बता दें इसको पहली बार जनवरी 2014 में शुरू किया गया था. उस समय पर राज्य सरकार ने 100 रुपये की नगद राशि के साथ में एक किलो कच्चे चावल और एक किलो चीनी दी थी. (Agency)