सक्ति जिला में पति के मरने के बाद से एक दलित विधवा महिला की जमीन को हड़पने के लिए कुछ दबंगों ने अपनी दबंगई शुरू कर दी है। बेबस महिला की शिकायत थाने में भी नहीं लिखी गई | जिससे क्षुब्ध होकर महिला ने कलेक्टर और एसपी से गुहार लगाकर न्याय की गुहार लगाई है। दबंगों की दबंगई इस कदर हो गई है कि जबरन ट्रैक्टर लेकर जमीन की जुताई करने पहुँच गए, जब महिला ने इसका का विरोध किया तो वे महिला के ऊपर ही ट्रैक्टर चलाने की धमकी देने लगे। मामला हसौद थाना के ग्राम पिसौद का है।
दरअसल पिसौद निवासी श्रीमती आशीष रात्रे पति सीताराम रात्रे उम्र 54 साल ने सन 2001 में 16.30 एकड़ जमीन खरीदी थी। जिसे कैथा निवासी राम शंकर गौटीया परमानंद से खरीदी थी। जिसके पास से वह लगातार उसे जमीन पर काबिज है और खेती किसानी का काम कर रहे हैं। इस जमीन उपजी फसल को सोसाइटी में बेच रहे हैं। इसी दौरान 2021 में आशीष रात्रे के पति सीताराम की मृत्यु हो गई। जिससे वह अकेले पड़ गई | इसके बाद से कैथा निवासी राम रक्षित कश्यप और राम कुमार द्वारा लगातार जमीन हड़पने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि इनका जमीन से दूर दूर तक कोई संबंध नहीं है। हद तो तब हो गई कि जब 8 जनवरी को दबंग ट्रैक्टर लेकर खेत पर पहुंच गए और जुताई करने का प्रयास करने लगे| इस दौरान जब महिला ने इसका विरोध किया तो उस पर ट्रैक्टर चढ़ा देने की धमकी दी| किसी तरह वहां से वह निकाल कर थाने पहुंची लेकिन पुलिस वालों की बेरुखी देखकर वह क्षुब्ध हो गई| पुलिस वालों ने साफ-साफ कहा अगर मारपीट हो जाता है| तब इसकी शिकायत लिखी जाएगी| इस पूर्व कोई शिकायत लिखी नहीं जाएगी। इसे परेशान होकर महिला ने इसकी शिकायत कलेक्टर व एसपी से की है।