Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला के चाइल्ड लाइन 1098 जांजगीर चांपा काेलाब द्वारा ग्राम सत्तिगुड़ी (देवरी)में जाकर बच्चों को मास्क वितरण कर कोरोना वायरस से बचने व बार बार साबुन से हाथ धोने और सोसल डिस्टेंस का पालन करने को कहा गया तथा वहां उपस्थित ग्रामीणों को चाइल्ड लाइन 1098 जांजगीर कॉडिनेटर निर्भय सिंह टीम मेंबर जोहित कुमार कश्यप ,रवि साहू , प्रभा गढ़ेवाल ,कमलेश पाव, नरेन्द्र कुमार चंद्रा, काउंसलर अन्नपूर्णा साव द्वारा चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया