Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर-चांपा जिले के चाम्पा रेलवे स्टेशन में आज शाम 06.35 विरामगाम (गुजरात) से विशेष श्रमिक ट्रेन का आगमन हुआ। लाक डाउन के कारण गुजरात में पिछले करीब दो माह से फंसे और परेशान श्रमिकों ने सकुशल गृह जिला पहुचने की व्यवस्था और संवेदनशील मदद के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का धन्यवाद ज्ञापित कर उनके प्रति आभार जताया। इसे ट्रेन से जांजगीर चांपा जिले के 448यात्री आए। इसके अलावा अन्य दस जिले के श्रमिक यात्रियो को मिलकार कुल 803 यात्री चांपा स्टेशन पर उतरे।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर लाकडाउन में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों को वापस लाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। ट्रेन के प्लेटफार्म पहुचने पर जिला पंचायत सीईओ श्री तीर्थराज अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम सहित उपस्थित अधिकारियो व कर्मचारियो ने तालिया बजाकर श्रमिकों का स्वागत किया और उनका मनोबल बढ़ाया।

कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक के मार्गनिर्देशन में ट्रेन के चांपा पहुंचने के पहले रेलवे प्लेटफार्म को सेनेटाइज किया गया। आगंतुक सभी यात्रियों को बाजोरिया फाउण्डेसन और चांपा सेवा संस्थान द्वारा प्लेटफार्म में ही भोजन उपलब्ध कराया गया। ट्रेन से शारीरिक दूरी का पालन करते हुए क्रमशः श्रमिकों को उतारा गया। खंडवार बने स्वास्थ्य विभाग के स्टाल में थर्मल स्केनिंग और स्वास्थ जांच कर श्रमिकों को नियत बसों में बैठाया गया और गंतब्य के लिए रवाना किया गया।
परसाही बाना के अशोक कुमार, नरियरा के शिशुपाल ने बताया कि लाकडाउन के कारण गुजरात के अहमदाबाद के पास रामनगर में फंसे अकलतरा पामगढ़ क्षेत्र के 25 से अधिक श्रमिक अपने गृह जिला जांजगीर पंहुचकर राहत महसूस की। उनकी परेशानी का अंत हुआ। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा श्रमिक स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था करने पर धन्यवाद दिया। उन्होनें बताया कि नवंबर माह से गुजरात के रामनगर में ईट बनाने के काम से गए थे। मार्च माह के बाद वापस आने की तैयारी थी। लाकडाउन होने के कारण काम बंद हो गया। वापस आने की व्यस्था नहीं हो पा रही थी। परिवार से दूर होने के कारण मानसिक परेशानी का समाना करना पड़ रहा था। उन्होंने अन्य राज्यों में लाकडाउन में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित गृह जिला पहुंचाने की व्यवस्था करने के लिए राज्य सरकार की गरीबों के प्रति सवेंदनशील कार्रवाई बताया।
स्टेशन में संयुक्त कलेक्टर श्री एसएस पैकरा, चांपा व जांजगीर एसडीएम द्वय श्री बजरंग दुबे, श्रीमती मेनका प्रधान, डिप्टी कलेक्टर श्री पैकरा, स्टेशन मास्टर श्री दीपक सरकार , चांपा तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सहित संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।