JJohar36garh News| लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार दो दिवसीय प्रवास पर आज जांजगीर-चांपा जिला पहुंचे। उनके आगमन पर नगर पंचायत शिवरीनारायण, नवागढ़, ग्राम पंचायत केरा, सेमरा, जिला मुख्यालय जांजगीर सहित विभिन्न स्थलों पर जनप्रतिनिधियों, समाजिक संगठन के पदाधिकारियों, गणमान्य नागरिकों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक आमजन उपस्थित थे।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में आशिंक संशोधन किया गया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री गुरू रूद्रकुमार 25 सितंबर को पूर्वान्ह 11ः30 बजे रायपुर से कार द्वारा (व्हाया -खरोरा-बलोदाबाजार-शिवरीनारायण-केरा-नवागढ़-सेमरा में स्वागत कार्यक्रम) प्रस्थान कर दोपहर 3ः30 बजे जांजगीर सर्किट हाउस पहुचेंगे। वे सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 26 सितंबर को दोपहर 12 बजे शारदा मंगलम भवन में आयोजित गुरू दर्शन एवं सतनाम धर्म महासम्मेलन में भाग लेंगे। शारदा मंगलम से दोपहर 3 बजे चांपा के लिए प्रस्थान करेंगे। चांपा लछनपुर के हैंडलूम कॉलेज में आयोजित भूमि पूजन, प्रमाण पत्र वितरण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे चांपा से 3ः45 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।