Friday, December 13, 2024
spot_img

ग्वालियर में कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर पर महिलाओं के साथ कथित तौर पर मारपीट का आरोप लगा, मुकदमा दर्ज

ग्वालियर
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर पर महिलाओं के साथ कथित तौर पर मारपीट का आरोप लगा है। पुलिस ने इस मामले में ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक साहब सिंह गुर्जर और कई अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

महिलाओं के साथ लगा मारपीट का आरोप
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महिलाओं के साथ मारपीट की घटना सोमवार को महलगांव इलाके में विधायक गुर्जर के आवास पर उस समय हुई, जब महिलाओं का एक समूह पुरुषों के साथ अपनी बिजली की समस्या के बारे में विधायक से मिलने पहुंचा था।

शिकायत के बाद दर्ज हुआ मामला
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि मऊ पहाड़ी इलाके की निवासी मुन्नी लोधी ने इस मामले में शिकायत की है, जिस पर कार्रवाई करते हुए कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर और कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।

क्या है पूरा मामला?
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि मामला बिजली के ट्रांसफार्मर से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि विधायक ने चुनाव से पहले ट्रांसफार्मर लगाने का वादा किया गया था। उन्होंने बताया कि वह इस मामले में पहले भी कई बार विधायक से मिल चुके हैं और सोमवार को वे फिर से विधायक से मिलने पहुंचे, इस दौरान विवाद हो गया और उन्होंने मारपीट की।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles