Friday, November 22, 2024
spot_img

ज्ञान ज्योति विद्यालय पामगढ़ में रंगारंग वार्षिक सम्मेलन में छात्रों का हुआ सम्मान 

Johar36garh(Web Desk)| जांजगीर जिले के पामगढ़ स्थित ज्ञान ज्योति विद्यालय में रंगारंग वार्षिक सम्मेलन में छात्रों का सम्मान हुआ | संत शिरोमणि गुरू घासीदास महाविद्यालय एवं छत्तीसगढ़ ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामगढ में वार्षिक सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया| मुख्य अतिथि  के.आर. झारिया  थे | अध्यक्षता श्रीमती शकुंतला बनर्जी  संचालक ने की | विशिष्ट अतिथि एल. के. भारती प्रांताध्यक्ष अजाक्स छ.ग, राज कुमार लहरे टी.आई.थाना  पामगढ थे | 

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को  भारतीय संविधान की प्रस्तावना एवं एक कदम मंज़िल की ओर पुस्तक से सप्रेम भेट किया गया । कार्यक्रम में ” एक कदम मंजिल की ओर पुस्तक प्रतिभावान विद्यार्थियों को भेंट किया गया।

50 बच्चों को कम्प्यूटर अवार्ड ,मेमोरियल अवॉर्ड एवं कर्मफल अवार्ड से सम्मानित किया गया। इन बच्चों में साक्षी लहरे, प्रफुल्ल देवांगन, भाविषा श्रीवास, अंजली पाल,अंजली साहू, प्रियंका खरे, डेविड खुटे, प्रिया साहू, खुशी दिनकर, अमर जीत रात्रे, सुनील कश्यप, योगेश सिगसर्वा, सुमन रात्रे, सोहन, निकिता मरकाम, कंचन खुटे, पूनम पटेल, छाया कौशिक, प्रदीप भेडपाल, स्व. श्री ईतवारी बनर्जी मेमोरियल अवार्ड (5000-5000 रूपये  एवं प्रशस्ति पत्र ) साक्षी लहरे, डेविड खुटे, संत श्री भुनेश्वर अवार्ड  (3500-3500 रूपये एवं प्रशस्ति पत्र) अर्पित कुमार, सुमन खटकर, स्व. श्री मेघराम राय मेमोरियल अवार्ड (2500-2500रूपये एवं प्रशस्ति पत्र) पल्लवी बेदानी, रिया बघेल,  स्व.श्री टीभूराम पटेल मेमोरियल अवार्ड (2500-2500रूपये एवं प्रशस्ति पत्र )अमन खुटे, दिपाली सिन्हा  एवं  कर्मफल अवार्ड -24 बच्चों (2000-2000रूपये एवं प्रशस्ति पत्र ) टिया देवांगन, मानसी खान्डे, शिरिष वर्मा, नवीन कोहली, माही लहरे, योग्यता बनर्जी, निशू बंजारे, महेश्वर पटेल, माधुरी भारद्वाज, गुरूवारी पटेल, नवीन खरे, अंजली जोगी, नीलिमा खरे, पंकज जाहिरे, रामेश्वर, करन पहाड़ी, हीना खान्डे, पनिखा मनहर, चन्द्र शेखर, शुभम दिव्य, आरती, दिलेश्वरी, सुनील पुर्रे  शामिल हैं।

साथ ही हृदय अनन्त (लोक कलाकार पामगढ)द्वारा  कक्षा 10वीं एवं 12वीं में बालिका वर्ग से टाप करने छात्रा को (2051-2051रूपये) से सम्मानित एवं चन्द राम  दिनकर द्वारा महाविद्यालय के स्नातक /स्नातकोत्तर में टॉप करने वाले एक विद्यार्थी को  5000रूपये अगले वर्ष  से सम्मानित करने की घोषणा किया गया । कार्यक्रम में विद्यालयीन एवं महाविद्यालयीन बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत आकर्षक प्रस्तुति दी गई। 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles