जांजगीर जिला के पामगढ़ जनपद पंचायत मे लगातार सरपंचों का गिरना बदस्तूर जारी है आज ग्राम पंचायत भिलौनी में लगे अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान हुआ। इसमें सरपंच को सभी पंचों ने एक तरफा वोट देते हुए पद से बेदखल कर दिया सरपंच को केवल 5 वोट प्राप्त हुए जबकि विपक्ष में 15 वोट पड़े।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत भिलौनी में पंचों द्वारा कार्य में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव लगाया गया था ।जिसमें आज सुबह मतदान हुआ मतदान में सरपंच के पक्ष में केवल 5 पंचों ने वोट डाले, जबकि 15 पंच उसके विरुद्ध मतदान किए। इस तरह सरपंच के स्वयं का वोट मिलाकर कुल 6 वोट मिले हैं।